मतदाता पहचान पत्र बनवाने में समस्या आए तो करिए काल

डिस्ट्रिक्ट कांट्रेक्ट सेंटर-टोल फ्री नं-1950 का किया शुभारंभ बीएलओ से संपर्क कर वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर समाधान कराएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 04:55 AM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 04:55 AM (IST)
मतदाता पहचान पत्र बनवाने में समस्या आए तो करिए काल
मतदाता पहचान पत्र बनवाने में समस्या आए तो करिए काल

जासं, हाथरस : भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा निर्वाचन अवधि के दौरान जनपद स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायत, सुझावों को देखते हुए सोमवार की देर रात्रि जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने डीसीसी (डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर- टोल फ्री नं-1950) का फीता काट कर शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को वोटर कार्ड बनवाने अथवा किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए कोई समस्या है तो वह कलक्ट्रेट परिसर हाथरस में स्थापित टोल फ्री नं-1950 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकता है। अगर मतदाता सूची से संबंधित आपकी कोई समस्या है तो घर बैठे ही निदान हो सकेगा। बस आपको टोल फ्री नंबर 1950 डायल कर अपनी समस्या बतानी होगी, जिसका अधिकारियों द्वारा निदान किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वोटर हेल्पलाइन एप लांच किया गया है जिसे कोई भी जन सामान्य अपने स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर अथवा एप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अथवा एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवा अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए एप के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी को अपने वोटर कार्ड में नाम पता आदि का संशोधन कराना है तो वह भी इस एप के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकता है अथवा अपने बीएलओ से संपर्क कर वोटर कार्ड हेतु आवेदन कर सकता है।

शुभारंभ के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बसंत अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन नीतू रानी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, प्रभारी अधिकारी डीसीसी मनोज उपाध्याय, वरिष्ठ सहायक बालमुकुंद, प्रधान सहायक सुभाष, कनिष्ठ सहायक सिराजुद्दीन, पंकज माहेश्वरी, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी