12वीं में रितिक रंजन का परचम

डीपीएस के छात्र रितिक बने संयुक्त टापर 30 जुलाई को जारी रिजल्ट में अव्वल रहीं मीना सेंगर के बराबर मिले अंक।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 01:37 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 01:37 AM (IST)
12वीं में रितिक रंजन का परचम
12वीं में रितिक रंजन का परचम

जासं, हाथरस : सीबीएसई ने बुधवार को 12वीं के रुके परिणाम जारी किए। इसमें हाथरस के दो विद्यालय डीपीएस और राजकमल पब्लिक स्कूल भी शामिल रहे। डीपीएस के छात्र रितिक रंजन वाष्र्णेय ने 97.8 फीसद अंक हासिल किए हैं। अब वह संयुक्त रूप से जिले के टापर बने हैं। इससे पहले 30 जुलाई को 12वीं का परिणाम जारी किया गया था, जिसमें बलवंत सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा मीना सेंगर ने भी 97.8 फीसद अंक हासिल किए थे।

सीबीएसई ने वैसे तो पांच दिन पहले ही 12वीं का परिणाम जारी कर दिया था मगर कई विद्यालयों का परिणाम रोक लिया था। ये वे विद्यालय थे जिनमें इस वर्ष 12वीं का पहला सत्र था। इन विद्यालयों का परिणाम बुधवार को जारी किया गया। सीए बनना चाहते हैं रितिक

हाथरस : सादाबाद निवासी रितिक रंजन ने कामर्स वर्ग में 97.8 फीसद अंक हासिल किए हैं। उनकी सफलता पर मां सुनीता वाष्र्णेय और पिता संजीव वाष्र्णेय ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। रितिक का कहना है कि उनकी तैयारी अच्छी थी, परीक्षा होती तब भी लगभग इतने ही अंक लेकर आते। उन्हें सीए बनना है।

डीपीएस के छात्र गदगद

विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना चक्कु ने बताया कि रितिक रंजन वाष्र्णेय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 97.8 अंक हासिल किए। स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। आर्यन भारद्वाज 96.6 फीसद अंकों के साथ स्कूल में दूसरे, 95.6 प्रतिशत अंक के साथ अमन कौशिक, अनिकेत पटेल, चिराग सेंगर व सार्थक जिदल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 95.2 प्रतिशत के साथ विशाल पचौरी चौथे, 92.2 प्रतिशत अंक लाकर लक्षिका त्यागी पांचवें स्थान पर रही हैं। अभिषेक राना व आशीष कुमार सिंह ने 91.4 प्रतिशत अंक पाए हैं। प्रधानाचार्या ने बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। रिजल्ट देख खुश हुए विद्यार्थी

सिकंदराराऊ : राज कमल पब्लिक स्कूल के छात्र बुधवार को जारी परिणाम से काफी खुश नजर आए। स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह राठौर ने बताया कि विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। छात्र कुनाल शर्मा ने 95.8 प्रतिशत, प्रार्थी वाष्र्णेय ने 95.6 प्रतिशत, हर्ष पुंढीर ने 95 प्रतिशत, सुमनदीप सिंह ने 94.6 प्रतिशत, सुहानी सिंह ने 93 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल की एमडी नीलम सिंह राठौर ने छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी