करवाचौथ स्पेशल में खेले गए हाउजी व सरप्राइज गेम

जायंट्स क्लब आफ हाथरस पहल की ओर से करवाचौथ स्पेशल का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 01:45 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 01:45 AM (IST)
करवाचौथ स्पेशल में खेले 
गए हाउजी व सरप्राइज गेम
करवाचौथ स्पेशल में खेले गए हाउजी व सरप्राइज गेम

संस,हाथरस: जायंट्स क्लब आफ हाथरस पहल की ओर से करवाचौथ स्पेशल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेहंदी व गजरा लगाकर सदस्यों के बीच गेम हाउजी व सरप्राइज खेले गए और रिर्टन गिफ्ट दिए गए। इसमें अध्यक्ष गीता अग्रवाल, सेक्रेटरी देवा वाष्र्णेय, अंजू अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, स्वेता गोयल, बबीता, ज्योति, स्वेता, तृप्ति बंसल, सुधा, इच्छा, दीक्षा, दीपा, रेखा, मीनाक्षी, नीतू, निशा, संगीता, अर्चना उपस्थित रहीं। दीपावली मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

संसू, सिकंदराराऊ : नगर पालिका परिषद की ओर से जीटी रोड स्थित क्रीड़ा स्थल में दीपावली मेले का आयोजन 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक किया जाएगा। प्रभारी ईओ अनिल कुमार ने बताया कि फूड स्टाल, झूले सहित सभी स्ट्रीट वेंडरों को उत्पाद बिक्री के लिए समुचित स्थान मेला परिसर में दिया जाएगा। मेले में मैजिक शो, कठपुतली, लोक गायन, कौशल कला का प्रदर्शन प्रतिदिन किया जाएगा। अब प्रदेश में बनाए जाएंगे

चार करोड़ नए सदस्य

संसू, सादाबाद/सहपऊ : भाजपा के जिला प्रभारी चौ. देवेंद्र सिंह ने गांव गुतहरा में आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम में बताया कि किसानों की फसलों को बचाने के लिए फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओं का संचालन किया है। इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह आचार्य, प्रीति चौधरी, भीकम सिंह चौहान, भोला रावत, ओमवीर प्रधान, बंटी चौधरी,मौजूद रहे। थरौरा मार्ग पर स्थित वाटिका में आयोजित एक बैठक में भाजपा के पन्ना प्रमुख एवं चार करोड़ नए सदस्य बनाने के अभियान पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौ. देवेंद्र सिंह रहे। इसमें अंशुल शर्मा, मोनवीर सिंह,भूरा पहलवान, प्रीति चौधरी, डा. मथुरा प्रसाद गौतम, चौ. संजय सिंह, हरीओम चौधरी, नीरज वर्मा, धीरज सिसोदिया मौजूद थे। प्रधानों का लखनऊ में

धरना-प्रदर्शन 28 को

संसू, सहपऊ : ब्लाक सभागार में 28 अक्टूबर को अखिल भारतीय प्रधान संगठन की ओर से प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान संगठन के मंडल अध्यक्ष धरवीर सिंह ने की। आगामी लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई। इसमें संगठन के मंडल अध्यक्ष धरवीर सिंह, रविन्द्र सिंह, गीता देवी, ओमवीर सिंह कुशवाह, देश दीपक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी