संविदा कर्मियों के धरने से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित

सीएमओ कार्यालय पर दूसरे दिन भी चला धरना जिला अस्पताल व सीएचसी पर झेलनी पड़ी तमाम दिक्कतें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 12:40 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 12:40 AM (IST)
संविदा कर्मियों के धरने से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित
संविदा कर्मियों के धरने से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित

संवाद सहयोगी, हाथरस : मानदेय बढ़ोत्तरी सहित कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दूसरे दिन गुरुवार को सीएमओ कार्यालय परिसर पर संविदा कर्मियों ने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय पैनल ने संविदा कर्मियों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे अपने मांगों के माने जाने तक आंदोलन पर अडिग रहे। हड़ताल के चलते जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवाएं प्रभावित रहीं।

संविदा कर्मियों की समान कार्य समान वेतन, नियमितीकरण, सिक्योरिटी सहित कई मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर धरना प्रदर्शन चल रहा है। गुरुवार को सुबह दस बजे से ही सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल पर कार्यरत संविदा कर्मी सीएमओ कार्यालय परिसर पर एकत्रित हुए। पूरे दिन नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पूरे जिले की इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं। धरना समाप्त कराने के लिए जिला स्तरीय पैनल जिसमें एसडीएम, सीएमओ एवं एसीएमओ ने संगठन के जिलाध्यक्ष डा. सतीश कुमार, जिला उपाध्यक्ष डा. संदीप त्यागी एवं जिला महासचिव डा. पवन कुमार से एक घंटे तक वार्तालाप की लेकिन संविदा कर्मी अपनी मांगों पर अड़े रहे। एनएचएम के सभी कर्मचारियों ने कहा कि जब तक प्रदेश स्तर पर वार्तालाप नहीं होगी और हमारी जायज मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल में सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल, सीएमओ कार्यालय डीपीएम यूनिट एवं सभी एनएचएम कर्मचारी एएनएम, आशा, सीएचओ, आयुष डाक्टर, डाटा आपरेटर, आरबीएसके डाक्टर, जीएनएम स्टाफ,एसएनसीयू फिजियो थेरेपी आदि सभी शामिल हुए। स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं

संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने पर टीकाकरण अभियान के अलावा स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा। स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड जांच, वैक्सीनेशन अभियान, मरीजों की जांच ओपीडी आदि सेवा प्रभावित रही। ओपीडी सेवा के प्रभावित हो जाने परे मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ा। निजी अस्पतालों में जाकर मरीजों को इलाज कराना पड़ा। टीकाकरण पर पड़ा बुरा असर

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। हड़ताल के कारण कोविड टीकाकरण पर बुरा असर पड़ रहा है। गुरुवार को हड़ताल के दूसरे दिन सिर्फ 80 केंद्रों पर ही टीकाकरण हो सका। जिसमें 4452 लोगों का टीकाकरण हुआ।

chat bot
आपका साथी