गो-पालन से सुधरेगा समाज का स्वास्थ्य

गोपाष्टमी पर भारत की अखण्डता युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन आरएसएस के ब्रज प्रांत प्रचारक स्वामी श्रद्धानंद ने लिया भाग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:13 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:13 AM (IST)
गो-पालन से सुधरेगा  समाज का स्वास्थ्य
गो-पालन से सुधरेगा समाज का स्वास्थ्य

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद में गोपाष्टमी के मौके पर शुक्रवार को स्थानीय श्रीराम गेस्ट हाउस में भारत की अखण्डता युवा संवाद कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भारतीय किसान संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। इसमें स्वामी श्रद्धानंद महाराज मुख्य अतिथि व ब्रज प्रांत प्रचारक आरएसएस डॉ. हरीश रौतेला मुख्य वक्ता थे। संचालन ऋषि जैसवाल (सदस्य किसान समृद्धि आयोग) ने किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि गाय माता का महत्व ऋषि मुनि, मनीषी, विद्वान ने पूर्व में बताया है। वैज्ञानिक लाभों को लेकर भी लेख, वीडियो आदि जारी होते रहते हैं। नौ दिसम्बर को दिल्ली पहुंचने का भी आह्वान कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। स्वामी श्रद्धानंद ने गायों के पूजन का महत्व बताया।

प्राचीन बैजनाथ धाम स्थित गोशाला में गोपाष्टमी कार्यक्रम मनाया गया। इसकी अध्यक्षता गोशाला प्रमुख श्यामलाल ने की। स्वामी श्रद्धानंद व डॉ. हरीश रौतेला ने गोपूजन किया। कार्यक्रम में ऋषि जैसवाल, प्रांत संगठन मंत्री धर्मेन्द्र, जिला प्रचारक उमेश, रामहरी चाहर आदि उपस्थित रहे। मंदिर पर पूजन के बाद श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में धूमधाम से नगर में गोचारण मेला निकाला गया। इसमें दर्जनों गायें, ग्वालों को सजाकर शामिल किया गया। हल्दी, चंदन से पूजन किया। नगर में गाय, ग्वालों का स्वागत किया गया।

उधर, चंदपा के गांव परसारा में गोपाष्टमी पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. तनुजा ने गायों की पूजा की। ग्रामीणों को देशी गायों के पालन के लाभ व उनके दूध दही के सेवन से होने वाले लाभ के वैज्ञानिक कारण गिनाए गए। इस दौरान शिशुपाल ¨सह, ऋषिपाल ¨सह, जीसी शर्मा, रामबाबू शर्मा, भागीरथ, धर्मवीर, मनोज, आकाश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी