कार में रखे बैग से महिला के जेवरात,नकदी पार

दो दिन पहले नोएडा से अपने गांव आ रही एक महिला के खंदौली कट से इको कार में बैठने के बाद बैग से उसकी रकम गायब हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 01:01 AM (IST)
कार में रखे बैग से महिला  के जेवरात,नकदी पार
कार में रखे बैग से महिला के जेवरात,नकदी पार

हाथरस: दो दिन पहले नोएडा से अपने गांव आ रही एक महिला के खंदौली कट से इको कार में बैठने के बाद उसके बैग से लाखों के जेवरात व नकदी पार कर दी। पीड़ित महिला द्वारा कोतवाली में इको कार नंबर को नामजद करते हुए तहरीर दी गई है।

गांव करैया निवासी सीमा भारती पत्नी भंवर सिंह सहायक अध्यापक भर्ती 2019 में काउंसिलिग कराने हेतु एक दिसंबर को नोएडा से गांव करैया अपने घर आ रही थी। महिला के साथ पति व दोनों बच्चे साथ ही थे। नोएडा से अपने घर किसी के ना होने के कारण अपने जेवरात, 2 जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी झुमकी, एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, एक जंजीर 2 जोड़ी पाजेब, बच्चे के कंगन चांदी के व करीब दस हजार रुपये नकद अपने बैग में लेकर आ रही थी। नोएडा एक्सप्रेसवे से नीचे खंदौली कट पर उतर कर बच्चों को अपने बड़े बैग से पानी निकाल कर पिलाया तब तक सारा सामान जेवरात व नकदी सुरक्षित बैग में था। खंदोली कट से सादाबाद के लिए इको गाड़ी में बैठे। महिला का आरोप है कि गाड़ी में पहले से एक महिला व चार लोग बैठे हुए थे। गाड़ी के कंडक्टर ने हमसे हमारा बैग लेकर जबरन पीछे वाली सीट के नीचे रखा। जब हम लोग जैतई रोड सादाबाद पर उतरे तब हमने बैग खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुला। घर जाकर उसे देखा तो घर पर फेवीक्विक से शील मिला। बैग की चेन खोलकर देखा तो उसमें से सारे जेवरात व नकदी गायब थी। पुलिस महिला की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी