छह दिसंबर को लेकर पुलिस अलर्ट

छह दिसंबर को बाबरी ढांचा ध्वस्त किए जाने वाले दिन को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 12:42 AM (IST)
छह दिसंबर को लेकर पुलिस अलर्ट
छह दिसंबर को लेकर पुलिस अलर्ट

जागरण टीम,हाथरस: छह दिसंबर को बाबरी ढांचा ध्वस्त किए जाने वाले दिन को लेकर पुलिस व प्रशासनिक महकमा सतर्क हो गया है। गुरुवार को थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित करके दिशा निर्देश थानेदारों द्वारा दिए गए।

कोतवाली सदर में इंस्पेक्टर अरविद राठी तो हाथरस गेट में चतर सिंह राजौरा के नेतृत्व में बैठक आयोजित कराई गई। हिदू व मुस्लिम समाज के लोगों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में अवगत कराया गया। सिकंदराराऊ में इंस्पेक्टर प्रवेश राना की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। सादाबाद में पुलिस उपाधीक्षक ब्रह्म सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया ने लोगों को बताया कि सादाबाद कोतवाली के अंतर्गत 6 दिसंबर का कोई महत्व नहीं है। यहां अभी तक कोई भी ऐसा वाकया हिदू मुस्लिम के बीच नहीं हुआ है, बल्कि 5 दिसंबर से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। शंाति समिति की बैठक में चेयरमैन रविकांत अग्रवाल ,सुनील गौतम, बीके वर्मा, सुधीर गर्ग, अनिल पाराशर, अमित वर्मा, पवन अग्रवाल, किशोर जयसवाल, रवि कुमार अग्रवाल, दरवेश गौतम, दीपेंद्र चौधरी, सुनील कुमार, प्रभात पचौरी आदि लोग मौजूद थे। सहपऊ में दो समुदाय की अलग-अलग बैठक प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुईं। कोतवाल ने बैठक में आये गणमान्य लोगों से छह दिसंबर को किसी भी प्रकार जुलूस, बैठक अथवा ऐसे किसी भी कार्य एवं गतिविधियों को नहीं करने की अपील की। इस मौके पर एसएसआइ बिजेन्द्र सिंह, एसआइ बृजराज सिंह,दयानन्द, दिलीप यादव, रामदास पचौरी, नगर पंचायत अध्यक्ष विपन वशिष्ठ, लव वाष्र्णेय, नीरज वर्मा, छोटू चौधरी, सचिन वर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी