हाथरस मंडल में टॉप, यूपी में 18वां पायदान

-हाथरस एआरटीओ कार्यालय ने हासिल किया 95 फीसद लक्ष्य -कासगंज दूसरे एटा तीसरे और अलीगढ़ चौथे नंबर पर रहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 01:26 AM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 01:26 AM (IST)
हाथरस मंडल में टॉप,  यूपी में 18वां पायदान
हाथरस मंडल में टॉप, यूपी में 18वां पायदान

संवाद सहयोगी, हाथरस : जिले के एआरटीओ कार्यालय ने टैक्स वसूली में अलीगढ़ मंडल के दूसरे जिलों को पीछे छोड़ते हुए पहला पायदान हासिल किया है। हाथरस कार्यालय जोन में दूसरे और प्रदेश में 18वें पायदान पर है। हाथरस कार्यालय ने 94.40 फीसद वसूली की है। कासगंज 92.90 फीसद वसूली के साथ दूसरे, एटा 92.08 फीसद के साथ तीसरे और अलीगढ़ 89.83 फीसद वसूली के साथ चौथे पायदान पर है। यूपी में कासगंज 25 वें, एटा 30वें और अलीगढ़ कार्यालय 50वें स्थान पर है। 40.95 करोड़ का लक्ष्य

एआरटीओ महेश कुमार शर्मा के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में 40.95 करोड़ की कर वसूली का लक्ष्य सरकार ने दिया था। विभाग ने इसमें से 38.66 करोड़ की वसूली कर 94.40 फीसद लक्ष्य हासिल कर लिया। एआरटीओ ने बताया कि कर वसूली के लिए विभाग के कर्मचारी प्रयत्नशील रहे। वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन रविवार होने पर भी कार्यालय खोलकर 14 लाख रुपये की कर वसूली की गई।

chat bot
आपका साथी