देशी गोवंश का दूध होता है ज्यादा ताकतवर

हाथरस ब्लॉक के गांव गंगचौली में पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:34 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:34 AM (IST)
देशी गोवंश का दूध होता है ज्यादा ताकतवर
देशी गोवंश का दूध होता है ज्यादा ताकतवर

जागरण संवाददाता,हाथरस : हाथरस ब्लॉक के गांव गंगचौली में पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन हाथरस सदर के विधायक हरीशंकर माहौर व हाथरस के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी बीपी सिंह द्वारा गाय को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, गुड खिलाकर व सरस्वती पूजन करके किया गया।

सदर विधायक माहौर द्वारा देशी गोवंशियों को पालने पर ज्यादा जोर दिया और उन्होंने बताया कि देशी गोवंशों की रोग प्रतिरोधक क्षमता विदेशी पशुओं से ज्यादा अच्छी होती है और उनका दूध भी अधिक पौष्टिक व ताकतवर होता है।

कार्यक्रम का संचालन पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं सहभागिता योजना,गोकुल मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ. अनिल शर्मा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुधन बीमा के बारे में विस्तार से बताया गया। मेले में गंगचौली के तत्कालीन प्रधान गौरव प्रताप सिंह,मदन भैया, मानवेंद्र शर्मा, केपी सिंह, दलवीर सिंह, गजेंद्र पाल सिंह, तिलक सिंह, रामदेव शर्मा, डॉक्टर तनुजा, डॉ. हरपाल सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी जीसी शर्मा, रामबाबू शर्मा,हरवंश वशिष्ठ, अनिल शर्मा, भागीरथ, कु. ज्योति,नरेंद्र चौहान, पशु औषधिक सुधीर कुलश्रेष्ठ, चेतन, बंटी, दिनेश, अजनेश उपस्थित रहे।

पशु आरोग्य मेले में आसपास के गांव कैमार, बाघऊ, नगला इमलिया, जलालपुर, कुम्हरई,लाडपुर, नगला ब्राह्मण, गढ़ी जैनी,सूरतपुर से पशुपालकों द्वारा विभिन्न पशुओं को लाया गया। मेले में 772 गाय, भैंस, भेड़ बकरी आदि पशुओं को चिकित्सा, बांझपन निवारण, कृमि नाशक दवाई, बधियाकरण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान किया गया तथा सभी रोगों की दवाइयों का निश्शुल्क वितरण किया गया। इसका बड़ी संख्या में किसानों ने लाभ उठाया।

chat bot
आपका साथी