जलभराव के चलते बदतर हो गए हैं मंडी मार्ग के हालात

बिजली कॉटन मिल चौराहा से मंडी समिति मार्ग पर नाले का निर्माण चल रहा है। इस वजह से पानी ही पानी सड़क पर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 12:59 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 01:03 AM (IST)
जलभराव के चलते बदतर हो  गए हैं मंडी मार्ग के हालात
जलभराव के चलते बदतर हो गए हैं मंडी मार्ग के हालात

संवाद सहयोगी,हाथरस: बिजली कॉटन मिल चौराहा से मंडी समिति मार्ग पर नाले का निर्माण चल रहा है। निर्माण के दौरान पानी की निकासी नहीं होने से यहां सड़क पर जलभराव हो गया है। इसके चलते इस मार्ग पर वाहन तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।

नगर पालिका द्वारा सीमा विस्तार के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं। प्रकाश टैक्सटाइल्स से लेकर मंडी समिति रोड पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इस समय यह कार्य गंगानगर नगर कालोनी के पास निर्माण के दौरान सड़क की एक ओर पानी की निकासी बंद कर दी गई है। इससे सड़क पर जलभराव हो गया है। मिट्टी पड़े होने सड़क पर पानी व कीचड़ जमा हो जाने से यहां वाहनों का निकलना बंद हो गया है। दुपहिया वाहन व राहगीर इसमें टकराकर पानी में गिर जाते हैं। बहुत से वाहन चालकों ने तो इस रास्ते से गुजरना ही बंद कर दिया है।

जलभराव से बंद हो गया बरामई मार्ग: मीरपुर से बरामई जाने वाले रोड पर सीवरेज व्यवस्था पिछले 3 वर्षों से ठप पड़ी हुई है। गांव के गंदे पानी का सही निकास न होने का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे है। जिसके कारण गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। रात के समय अंधेरा होने के कारण उक्त रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है। इस रास्ते में गंदे पानी और कीचड़ के कारण दलदल बनी रहती है। यहां से निकलने वाले दोपहिया वाहन चालक व पैदल चलने वाले महिला पुरुष आए दिन दुघर्टना का शिकार होते रहते हैं। गंदे पानी के कारण आसपास के घरों में मक्खी, मच्छरों का प्रकोप है। जिसके कारण यहां बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों द्वारा इस मामले को कई बार ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों रखे जाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी