दो पक्षों में पथराव व फायरिग से इलाके में अफरातफरी

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर नई बस्ती में शुक्रवार रात दो पक्षों में मारपीट फायरिंग हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 11:46 PM (IST)
दो पक्षों में पथराव व फायरिग  से इलाके में अफरातफरी
दो पक्षों में पथराव व फायरिग से इलाके में अफरातफरी

संवाद सहयोगी,हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर नई बस्ती में शुक्रवार रात को दोतरफा रिपोर्ट दर्जअलग-अलग समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। पथराव व फायरिग की वारदात से इलाके में अफरातफरी के साथ दहशत फैल गई। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने पथराव व फायरिग की बात से इन्कार किया था।

एक पक्ष की ओर से परवीन बेगम ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए भूपेंद्र व उसके भाई आकाश सहित दस अज्ञात लोगों को नामजद कराया है। आरोप लगाया है कि प्लाट पर कुछ लोग शुक्रवार शाम को जुआ खेल रहे थे। जब इसका विरोध किया तो नामजद पीड़िता की सब्जी की दुकान पर आ गए। गाली गलौज, मारपीट और दुकान को बंद करने की धमकी आरोपितों ने दी। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से ओमवती ने गुल्ली, फन्नू, शरीफ, शाकिर सहित आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसके व बेटी के साथ मारपीट की गई, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी दी गई। विरोध करने पर शाकिर व अन्य लोगों ने पथराव कर दिया। चार मार्च को पीड़िता का पुत्र भूपेंद्र गौड़ मोमोज खाने के लिए दुकान पर गया था। जहां पर नामजद गुल्ली खड़ा हुआ था,उसने सौ रुपये चौथ के रूप में मांगे। इंस्पेक्टर क्राइम रवेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों को तलाश जा रहा है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी