हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बैंडकर्मी की मौत

संवाद सहयोगीहाथरस कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव हाजीपुर में बीती रात बरात चढ़त के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 11:30 PM (IST)
हाईटेंशन लाइन की चपेट में  आकर बैंडकर्मी की मौत
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बैंडकर्मी की मौत

संवाद सहयोगी,हाथरस: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव हाजीपुर में बीती रात बरात चढ़त के दौरान बैंडकर्मी लटक रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया जिससे करंट लगने से दो बैंडकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां एक को मृत घोषित कर दिया।

हाथरस जंक्शन के गांव हाजीपुर में सोमवार को एक बरात अलीगढ़ के सासनी गेट से आई थी। रात के वक्त बरात चढ़ाई जा रही थी। घराती व बराती फिल्मी गानों पर नाच रहे थे। रात डेढ़ बजे करीब बरात गांव की एक गली में पहुंची तो वहां हाईटेंशन लाइन काफी नीची थी। बैंड की ट्रॉली कुछ बड़ी थी। जैसे ही तारों के नीचे से उसे निकालने की कोशिश की तभी बैंड की ट्रॉली हाईटेंशन तार से टच हो गई जिस वजह से ट्रॉली में करंट उतर आया। करंट लगने से सासनी की पारस कॉलोनी निवासी बैंड मास्टर राजू और 14 वर्षीय हेमंत गंभीर रूप से झुलस गए। शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने आनन फानन विद्युत सप्लाई को कटवाया और सूचना कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस को दी। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिये उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर स्वजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां चिकित्सकों ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजू को भर्ती कर लिया गया। हेमंत की मौत की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन का आरोप था कि उनके पुत्र को घर से राजू बुलाकर ले गया था। इंस्पेक्टर राजीव यादव का कहना है कि स्वजन की तहरीर पर पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तय की जाएगी।

chat bot
आपका साथी