डीएम,सीडीओ ने लगवाई टीकाकरण की दूसरी डोज

जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 11:32 PM (IST)
डीएम,सीडीओ ने लगवाई टीकाकरण की दूसरी डोज
डीएम,सीडीओ ने लगवाई टीकाकरण की दूसरी डोज

जासं, हाथरस: जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर द्वारा कोविड-19 टीकाकरण की द्वितीय डोज एमडीटीबी चिकित्सालय में लगवाई। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि यह टीका पूर्णत: सुरक्षित एवं प्रभावी है।

यह टीका दूसरी डोज लगने के पश्चात पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष आयु वाले उन सभी व्यक्तियों को यह संदेश भी दिया है कि सरकार द्वारा जो यह निश्शुल्क सुविधा दी जा रही है, वह इसे अवश्य प्राप्त करें और बढ़-चढ़ कर टीकाकरण कराएं। जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक तथा अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को (सप्ताह में तीन दिन) सुबह नौ बजे से पांच बजे तक निश्शुल्क प्रदान की जा रही है।

टीकाकरण का दिन किया तय

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी हाथरस ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोविड-19 टीकाकरण की जनपद एवं ब्लॉकवार केंद्र की सूची इस तरह है।

नगरीय क्षेत्र में जिला बागला संयुक्त चिकित्सालय हाथरस में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण, क्षय चिकित्सालय, हाथरस में सोमवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मधुगढ़ी में सोमवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण होना है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद, हसायन, महौ, सहपऊ, सासनी, सिकंदराराऊ तथा मुरसान में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण होगा।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में मई, जैतई, बिसावर एवं ऊंचागांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन में पोरा एवं नगला वीर सहाय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महौ में हाथरस जंक्शन एवं लाड़पुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहपऊ में आरती एवं मानिकपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी बसई काजी, टिकारी, कौमरी एवं सलेमपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में महमूदपुर, बाजिदपुर एवं मऊ चिरायल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुरसान बामौली, नगला मनी, चंदपा एवं करील में सोमवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को सोमवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण होना है।

एसडीएम सादाबाद ने ली बैठक

सादाबाद एसडीएम राजेश कुमार ने जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्लाक स्तर पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों की एक बैठक आयोजित की। एसडीएम ने बैठक में कोरोना वैक्सीन के आंकड़े नहीं बढ़ पाने के कारणों पर सभी से चर्चा की। साथ ही सभी से लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। बैठक में चेयरमैन रविकांत अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी ललन राम यादव, अनुपम गुप्ता, वीरेंद्र चौहान सभासद, राधेश्याम पागल, पूर्व प्रधान ओमवीर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी