आंधी के साथ पड़े ओले, मचाई तबाही

आंधी से कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित कई दिन से शाम को आ रही है आंधी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 04:14 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 04:14 AM (IST)
आंधी के साथ पड़े ओले, मचाई तबाही
आंधी के साथ पड़े ओले, मचाई तबाही

जासं, हाथरस : कई दिन से शाम के वक्त मौसम करवट बदल रहा है। पहले आंधी आती है फिर बादल छाते हैं और बूंदाबांदी होने लगती है। बुधवार को सिकंदराराऊ क्षेत्र में आंधी और बारिश के साथ ओले पड़ने से आम व मक्के की फसल कोनुकसान हुआ है। किसानों की चिताएं बढ़ गई हैं।

हवाओं का रुख बदलने से मौसम पर असर पड़ रहा है। दिन भर मौसम साफ रहता है। शाम के वक्त धूल भरी हवाएं शुरू हो जाती हैं जो कभी-कभी आंधी का रूप ले लेती हैं। बादल भी छाए रहते हैं। यह असर शहर से लेकर गांवों में भी दिखाई दे रहा है। बूंदाबांदी होने से तापमान भी गिर जाता है। कोरोना क‌र्फ्यू के कारण लोग दिन भर घरों में कैद रहते हैं। जब मौसम ठंडा होता है तो छतों और दरवाजे के आसपास घूमते नजर आते हैं। आंधी और ओले से फसलों को नुकसान

संसू, सिकंदराराऊ: क्षेत्र में बुधवार की शाम पांच बजे के करीब अचानक तेज हवाओं के साथ बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई। नगरिया, कपसिया, अख्तियारपुर, मऊ चिराइल व अन्य गांवों में ओलों की बौछार पड़ी। इससे आम के अलावा मक्का की फसल को नुकसान हुआ है। हसायन और आसपास के इलाकों में भी आंधी के साथ बारिश आई। बिजली आपूर्ति बाधित

शाम के वक्त आंधी व बारिश से दिन भर की गर्मी से लोगों को राहत तो मिलती है, लेकिन बिजली आपूर्ति पर असर पड़ता है। पोल और तार टूटने से आपूर्ति बाधित हो जाती है। देहात में लाइन सही होने में कई दिन लग जाते हैं। पिछले दिनों हाथरस जंक्शन क्षेत्र, बरई शाहपुर में वीसीबी में खराबी आने से कई दिन तक गांवों में बिजली का संकट झेलना पड़ा। मुंडेर गिरने से महिला सहित

तीन घायल, दो पशु भी मरे

संसू, सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर कपसिया निवासी विनोद पुत्र अमर सिंह, राजू पुत्र अतर सिंह व गायत्री देवी पत्नी जगदीश खेत से वापस लौट रहे थे तभी तेज बारिश शुरू हो गई। वे रास्ते में एक टयूबवेल की कोठरी की दीवार के सहारे खड़े हो गए। आंधी और बारिश के दौरान कोठरी की मुंडेर गिर गई, जिससे उसके सहारे खड़े तीनों लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल विनोद को स्वजन अलीगढ़ ले गए हैं। वहीं दूसरी ओर गांव पचों में एक पेड़ धराशायी होने से गांव निवासी सुनील कुमार की एक गाय और एक भैंस पेड़ के नीचे दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई। एक अन्य घटना में पेड़ गिरने से प्राथमिक विद्यालय नगरिया की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। तेज आंधी से टूटी बिजली की लाइन

सिकंदराराऊ : गांव टीकरी कला में राम खिलाड़ी प्रजापति पुत्र पंछीलाल के मकान पर पास में खड़ा एक पेड़ गिर गया, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं गांवमें एक पेड़ विद्युत लाइन पर टूट कर गिर पड़ा, जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया। गांव नगरिया कपसिया में बागों में खड़े आम के पेड़ हवा के दबाव को नहीं झेल सके और कई पेड़ जड़ से ही उखड़ गए।

chat bot
आपका साथी