होली मिलन समारोहों में फूलों संग बरसे गुलाल

अग्रवाल सभा के कार्यक्रम में लोकगीतों और भजनों की रही धूम लठामार होली से समाप्त हुआ जायंट्स ग्रुप का होली मिलन समारोह कार्यक्रमों में आए अतिथियों का प्रतीक चिह्न भेंटकर किया स्वागत।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 01:07 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 01:07 AM (IST)
होली मिलन समारोहों में फूलों संग बरसे गुलाल
होली मिलन समारोहों में फूलों संग बरसे गुलाल

संवाद सहयोगी, हाथरस: शहर में जगह-जगह सामाजिक संगठनों की ओर से होली मिलन समारोह मनाया गया। इनमें कहीं काव्यगोष्ठी तो कहीं फूलों की होली खेली गई। इन कार्यक्रमों में आए अतिथियों का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया गया। भगवान महावीर की जयंती 25 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस अवसर पर शोभायात्रा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। यह सभी कार्यक्रम कोविड- 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए होंगे।

श्री अग्रवाल सभा के तत्वावधान में चामड़गेट स्थित धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें काव्य गोष्ठी, ब्रज के लोकगीत व भजनों के साथ फूलों की होली के खेली गई। इसमें अध्यक्ष शरद कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट, मुकेश कुमार गर्ग, दिलीप पोद्दार एडवोकेट, रामअवतार अग्रवाल, मुन्नालाल अग्रवाल, अंशुल लोहिया, गिरधर गोपाल अग्रवाल, अशोक कुमार, अमित अग्रवाल, प्रभु दयाल दीक्षित, दिनेश शर्मा विकट,हरिनाम दास सांचा, राघव गुप्ता, वरदान शर्मा मौजूद थे।

लठामार होली की रही धूम

जायंट्स ग्रुप हाथरस हाईटेक का अधिष्ठापन समारोह एवं होली मिलनोत्सव कार्यक्रम संयुक्त रूप से अलीगढ़ रोड स्थित एक फार्म हाउस पर हुआ। इसमें फूलों की लठामार होली खेली गई। इसमें यूनिट डायरेक्टर पुनीत पोद्दार ने नए अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को शपथ ग्रहण कराई व पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बंसल ने अध्यक्ष को कॉलर पहनाकर कार्यभार सौंपा। चीफ गेस्ट ब्रजमोहन शर्मा ग्रुप की उपलब्धियां गिनाईं। इसमें अशोक अग्रवाल, गुंजन दीक्षित, सीमा वाष्र्णेय, राजेश अग्रवाल, हरीश वाष्र्णेय, मुकेश अग्रवाल, मुकेश गोयल, दीपक अग्रवाल मौजूद थे। 25 अप्रैल को महावीर जयंती

हलवाई खाना स्थित जैन धर्मशाला में जैन नवयुवक सभा द्वारा रविवार को आयोजित होली मिलन समारोह में भगवान महावीर की जयंती 25 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त संरक्षक धन्य कुमार जैन सोगानी, वीरेंद्र कुमार जैन व आय-व्यय निरीक्षक मुकेश जैन का स्वागत किया गया था। कार्यकारिणी का अगली बैठक में विस्तार करने का निर्णय लिया गया। संचालन कमलेश जैन ने किया। इसमें अध्यक्ष उमाशंकर जैन, संजीव जैन, गगन जैन, विजय कुमार जैन, मीनाक्षी, शालिनी, अंकिता, सोनी, मंजू, डॉली, सीमा, अनुपमा, राजा बाबू जैन, अनिल कुमार जैन मौजूद थे। होली मिलन समारोह में कमेटी को दिलाई शपथ

अखिल भारतीय श्री माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा होली मिलन समारोह व युवा जिला संगठन का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को अलीगढ़ रोड स्थित धर्मशाला में आयोजित किया गया। इसमें सभी मुख्य अतिथि चेयरमैन आशीष शर्मा सहित सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इसमें भूपेंद्र वर्मा, जयकिशन वर्मा, राजकुमार वर्मा कोठीवाल, राकेश वर्मा, महेंद्र बाबू आर्य, किशनलाल वर्मा, विक्रम वर्मा, राजेंद्र वर्मा, नरेंद्र वर्मा एडवोकेट, शेखर सोनी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी