लॉकडाउन में भी खुलीं परचून की दुकानें

बाजारों में दिखा सन्नाटा गलियों में चहल-पहल नियम पालन को देहात में अधिकारी करते रहे गश्त।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:53 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:53 AM (IST)
लॉकडाउन में भी खुलीं परचून की दुकानें
लॉकडाउन में भी खुलीं परचून की दुकानें

संवाद सहयोगी, हाथरस : जिले में लाकडाउन के चलते बुधवार को भी बाजारों में तो सन्नाटा रहा मगर गलियों में चहल-पहल जारी थी। शहर में दूध, किराना व दवा सहित आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों के शटर गिरे रहे। पुलिस के डर से चोरी छुपे सामान बेचने वाले भी परेशान दिखे।

बुधवार को शहर के व्यस्त बाजारों में सन्नाटा था। इस दौरान केवल दूध-दही, फल, सब्जी व किराना की दुकानें खुली थीं। किराना व दवा की दुकानों पर भीड़ लगी रही। दोपहर के समय कुछ बाजारों में बच्चे क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे। शहर के कमला बाजार, बागला मार्ग, घंटाघर, बेनीगंज, नजिहाई, पसरट्टा बाजार सहित सभी बाजारों में पुलिस की गाड़ियां गश्त करती घूम रही थीं। सहालग के चलते उल्लंघन

संसू, सिकंदराराऊ : सहालग के चलते बाजारों में लाकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। दुकानदार चोरी छिपे दुकानों को खोलकर बर्तन, कपड़े व अन्य सामान की बिक्री कर रहे हैं। कस्बे में एसडीएम मनोज कुमार सिंह व कोतवाल प्रवेश राणा गश्त करते रहे मगर इनकी नजर बचाकर धंधा चलता रहा। सादाबाद में भी खुलीं दुकानें

संसू, सादाबाद : यहां भी लाकडाउन का खूब उल्लंघन किया जा रहा है। सब्जी मंडी, डाकखाना रोड सहित कई बाजारों में कॉस्मेटिक, बिजली, मोबाइल, कपड़े, बर्तन की बिक्री शटर खोलकर की जा रही है। चेकिग नहीं होने से लाकडाउन भी दुकानदारों के लिए कमाई का माध्यम बन गया है। परचून की दुकानों पर भीड़ लग रही।

बिना मास्क घूमने वाले

166 लोगों का चालान

संस, हाथरस : कोरोना क‌र्फ्यू में बुधवार को मामूली ढील मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। निर्धारित समय में किराने की दुकान खुलने से लोगों की परेशानी कुछ कम हुई। पुलिस ने बिना मास्क पकड़े गए कुल 166 व्यक्तियों का चालान किया। इसी दौरान कुल 816 वाहनों को चेक किया व 14 वाहनों का भी चालान किया गया। एसपी ने अपील की है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें। एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें, समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और फेस कवर अनिवार्य रूप से लगाकर रखें। अग्निशमन टीम द्वारा फायर सर्विस वाहनों से जनपद के पुलिस लाइंस अनावासीय भवन, पुलिस लाइंस आवासीय भवन, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, चामड़ गेट पुलिस चौकी, मेंडू गेट पुलिस चौकी, थाना हाथरस गेट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन, पशु चिकित्सालय हसायन सहित कई स्थानों पर सैनिटाइजेशन कराया गया।

chat bot
आपका साथी