स्टेट लेवल कुश्ती ट्रायल में महिला सहित 19 को मिले गोल्ड मेडल

सादाबाद में स्टेट लेवल पर आयोजित होने वाली कुश्तियों के लिए बुधवार को आगरा रोड स्थित हरकेश व्यायामशाला पर महिला व पुरुष पहलवानों का कुश्ती ट्रायल किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 01:58 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 01:58 AM (IST)
स्टेट लेवल कुश्ती ट्रायल में महिला सहित 19 को मिले गोल्ड मेडल
स्टेट लेवल कुश्ती ट्रायल में महिला सहित 19 को मिले गोल्ड मेडल

संसू, हाथरस : सादाबाद में स्टेट लेवल पर आयोजित होने वाली कुश्तियों के लिए बुधवार को आगरा रोड स्थित हरकेश व्यायामशाला पर महिला व पुरुष पहलवानों का कुश्ती ट्रायल किया गया। एक महिला तथा 18 पुरुष पहलवानों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। शुभारम्भ मोहन पहलवान ने फीता काटकर किया। ट्रायल में आए पहलवानों ने अपने दांव आजमाए। महिला वर्ग में नीतू चौधरी ने महिला कुश्ती में गोल्ड मेडल हासिल किया। पुरुषों की सभी उम्र वर्ग में दीपक, मोहित, रजत, निशांत पहलवान, नदीम, मोनू, प्रशांत, करन सिंह, नेत्रपाल, अमन, हर्षवर्धन, अजीत, शाहिद,

चंद्रवीर, विवेक, रामकुमार, सोनू, गौरव पहलवान ने गोल्ड मेडल हासिल किए। इसमें राहुल जयसवाल पहलवान, अंकित भट्ठेवाले, भोला पहलवान, अंकित पहलवान, वीर बहादुर सिंह, हिमांशु जायसवाल, उम्मेद पहलवान, वीरु पहलवान, जानू चौधरी, भंडारी पहलवान, राकेश पहलवान, कोच सचिन तोमर व शमशेर चौधरी उपस्थित रहे।

खेलकूद जूनियर बालक

वर्ग में प्रशांत रहे प्रथम

फोटो- 41

संसू, सहपऊ : क्षेत्र के गांव बटपुरा स्थित श्रीमती उज्ज्वल इंटर कॉलेज में खेलकूद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई। खेलकूद प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में प्रशांत प्रथम, सौरभ द्वितीय, बालिका वर्ग में आरती प्रथम, अंजली द्वितीय व शिवानी तृतीय, सीनियर बालक वर्ग में लाखन प्रथम, विकास द्वितीय, सीनियर बालिका वर्ग में संचिता प्रथम, सिमरन द्वितीय, गोला फेंक बालक में अमरदीप प्रथम, विवेक द्वितीय, बालिका वर्ग में आशा प्रथम, रितु द्वितीय, मोहिनी तृतीय, कबड्डी में सीनियर बालिका टीम विजयी रही। संगीत में रिचा प्रथम, निबंध लेखन में शीतल प्रथम व गौरी द्वितीय, गुंजन को तृतीत स्थान मिला। इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी देवांत चौधरी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता कराने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। साथ ही उनमें प्रतिस्पर्धात्मक करने की भावना पैदा होती है। प्रधानाचार्य विनोद कुमार, केएस चौहान, यश चाहर, सीपी सिंह, रामसेवक, शशि चौधरी, सौरभ, बीके शर्मा मौजूद थे। प्रतियोगिता से मिलता है बच्चों

को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर

फोटो-14

आयोजन

निर्णायक मंडल में शामिल रहे डॉ. रामनिवास व नीतू

डीआरबी में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन

संवाद सहयोगी,हाथरस: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद युवा महोत्सव के दौरान रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन डीआरबी इंटर कॉलेज में बुधवार को किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ऋतु गोयल, विशिष्ट अतिथि राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त स्वतन्त्र गुप्ता एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या ममता उपाध्याय, नगर मंत्री गौरव रावत ने किया।

मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होता है। हर प्रतियोगिता में छात्रों को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. रामनिवास दुबे एवं नीतू ने प्रतियोगियों में भाग लेने वाली छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्राओं का हौसला बढ़ाया। संचालन जिला संयोजक अविनाश शर्मा ने किया। इसमें नगर अध्यक्ष अजय गॉड, दिव्यांशु पचौरी, जिला प्रमुख आलोक गुप्ता, विकास शर्मा, जय शर्मा, जयललिता कुशवाहा, चन्द्रभानु गौतम, अंकित शर्मा, मोहिनी अग्रवाल, स्नेहा वाष्र्णेय, अंजली ठाकुर, अमन सारस्वत, नवीन कुशवाहा, आकाश वाष्र्णेय उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी