..रक्त दो और दुनिया को धड़काते रहो

विश्व रक्तदान दिवस पर डीएम व एसपी ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:04 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:04 AM (IST)
..रक्त दो और दुनिया को धड़काते रहो
..रक्त दो और दुनिया को धड़काते रहो

संवाद सहयोगी, हाथरस : विश्व रक्तदान दिवस पर सोमवार को जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ डीएम रमेश रंजन व एसपी विनीत जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दोनों अधिकारियों ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

शिविर में डीएम रमेश रंजन ने कहा कि रक्तदान स्वस्थ शरीर के लिए बहुत आवश्यक है। समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए एडीएचआर का काफी सराहनीय कार्य है। मुख्य अतिथि सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि रक्तदान पूजा के समान पावन कार्य है। भगवान की पूजा करना और रक्तदान कर दूसरे का जीवन बचाना दोनों बराबर है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रक्तदान करते हुए कहा कि रक्त का मोल जरूरत पड़ने पर महसूस होता है। ऐसे शिविरों से आम जनमानस जागरूक होता है। नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि एडीएचआर रक्तदान शिविरों को महोत्सव में बदलकर समाज को सार्थक संदेश देता है।

संस्था के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने कहा कि रक्तदान शिविर कोविड का एहतियात बरतते हुए लगाया गया है। बागला अस्पताल और ब्लड बैंक को गुब्बारों से सजाकर रक्तदान शिविर को महोत्सव का रूप दिया गया। शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएमएस डा.आइवी सिंह, आरएसएस के जिला सहकार्यवाह उमाशंकर गुप्ता, भाजपा के नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल, सौरभ सिघल, राजेश वाष्र्णेय, डा.पीपी सिंह, उपवेश कौशिक, अमित अग्रवाल, हर्ष मित्तल, मनीष अग्रवाल, मुकेश गोयल, नवीन गुप्ता, संजीव कुमार वाष्र्णेय, योगेश वाष्र्णेय, बाल प्रकाश वाष्र्णेय, विवेक अग्रवाल, मनोज वाष्र्णेय, शेखर वाष्र्णेय, अमन बंसल, रतन अग्रवाल, पीयूष गुरिहा उपस्थित रहे।

आरएसएस के शिविर में 27

लोगों ने किया रक्तदान

जासं, हाथरस : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विश्व रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक मेहरा की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन मां केला देवी चैरिटेबल ब्लड बैंक पर किया गया। शिविर में 40 लोगों ने पंजीकरण कराया। इसमें 27 लोगों ने रक्तदान किया। वैक्सीनेशन के कारण शेष 13 लोगों को लौटा दिया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष विजय मेहरा ने आरंभ कराया। संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता यशपाल भाटिया, उद्यमी देवेंद्र मोहता, सह विभाग कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ, जिला सह संघचालक डॉ.यूएस गौड़, नगर संघचालक दुर्गेश गुप्ता, नगर सह संघचालक डॉ.पीपी सिंह, सह जिला कार्यवाह उमाशंकर, नगर कार्यवाह मुकेश बंसल ने विचार रखे। संयोजक मनोज अग्रवाल राया वाले ने कहा कि अशोक मेहरा की स्मृति में रक्तदान उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

chat bot
आपका साथी