सीएससी पर निश्शुल्क बनवाएं आयुष्मान कार्ड

योगी सरकार के फैसले से गरीब परिवारों को काफी राहत मिलेगी अभी तक आयुष्मान कार्ड बनाने का शुल्क लगता था 30 रुपये।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 01:30 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 01:30 AM (IST)
सीएससी पर निश्शुल्क बनवाएं आयुष्मान कार्ड
सीएससी पर निश्शुल्क बनवाएं आयुष्मान कार्ड

जागरण संवाददाता, हाथरस : अगर आप आयुष्मान योजना के लाभार्थी हैं या फिर जल्द ही अपना पंजीकरण कराने जा रहे हैं तो सरकार ने आपको बड़ी राहत दी है। सरकार ने अब पात्रता कार्ड को फ्री कर दिया है जबकि पहले इस पर 30 रुपये का शुल्क लगता था। इस फैसले से गरीब परिवारों को काफी राहत मिलेगी।

अब ऐसे मिलेगा कार्ड

आयुष्मान योजना के लाभार्थी अब तक पात्रता कार्ड के लिए सामान्य सेवा केंद्रों से संपर्क करते थे और ग्रामीण स्तर के ऑपरेटर को 30 रुपये के भुगतान के बाद कार्ड मिलता था। अब नई व्यवस्था के तहत पहली बार कार्ड लेना फ्री कर दिया गया है, लेकिन डुप्लीकेट कार्ड या दोबारा प्रिट कराने पर 15 रुपये का भुगतान लाभार्थी को करना होगा।

लाभार्थियों को बड़ी राहत

सीएससी के जिला प्रबंधक प्रदीप सिंह के मुताबिक आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए पीवीसी कार्ड अनिवार्य नहीं होगा। जिन लाभार्थियों के पास पुराने कार्ड होंगे, उसके आधार पर भी योजना का लाभ मिल सकेगा। पीवीसी कार्ड के जरिए स्वास्थ्य अधिकारियों को लाभार्थियों की पहचान करने में आसानी होगी। साथ ही बिना किसी धांधली के जरूरतमंद लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना को मोदी सरकार ने 2017 में लांच किया था। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में मिलता है। अब तक हाथरस में हजारों लाभार्थियों का इलाज हो चुका है। खास बात यह भी है कि आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी किसी भी निजी अस्पताल में भी जरूरत के मुताबिक इलाज करा सकते हैं। गांवों में कैंप लगा रहे सीएससी संचालक

जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर सभी सीएससी संचालक गांव-गांव जाकर आयुष्मान कैम्प लगा रहे हैं और लाभार्थियों को इस योजना के लाभ बता रहे हैं। काफी जगह किसान खेतों पर हैं तो सीएससी संचालक रात में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगा रहे हैं जिससे कोई भी लाभार्थी इस योजना से वंचित न हो। लगातार मिल रही थीं शिकायतें

लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि सीएससी केंद्रों पर निर्धारित अधिक पैसा वसूला जा रहा है। निर्धारित शुल्क 30 रुपये है और 50 रुपये लेकर 100 रुपये तक वसूले जा रहे थे। इस तरह की शिकायतें सरकार तक पहुंचीं तो कार्ड निश्शुल्क बनाने का निर्देश दिया गया।

वर्जन --

पहले 30 रुपये चार्ज लेने की वजह से तमाम लाभार्थी आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा रहे थे। अब निश्शुल्क किए जाने के बाद उम्मीद है सभी लाभार्थी कार्ड बनवा लेंगे और इस योजना का लाभ उठाएंगे।

प्रदीप सिंह, जिला प्रबंधक सीएससी।

chat bot
आपका साथी