गांवों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं प्रधान

डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग दिए दिशा-निर्देश लापरवाही पर होगी कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:31 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:31 AM (IST)
गांवों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं प्रधान
गांवों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं प्रधान

जासं, हाथरस : शासन की मंशा के अनुरूप शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कराने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा कैंप आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संबंधित अधिकारियों के साथ रविवार दोपहर 11 बजे वर्चुअल मीट के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए। कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज से वंचित लोगों का टीकाकरण अतिशीघ्र कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिला अधिकारियों एवं सभी खंड विकास अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए कोविड वैक्सीनेशन का सर्वे शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधानों के माध्यम से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कर, संपूर्ण वैक्सीनेशन युक्त ग्राम घोषित कराने को कहा। ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित करते हुए नवंबर तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए। शत प्रतिशत वैक्सीनेशन ग्राम घोषित कराने पर ग्राम प्रधानों को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रतिदिन निर्धारित स्थानों पर उपस्थित रहकर टीकाकरण करेंगी तथा प्रत्येक टीम को प्रतिदिन दो स्थानों पर टीकाकरण के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए। टीकाकरण टीम निर्धारित लक्ष्य पूरा होने तक गांव में ही रहकर टीकाकरण का कार्य करेगी।

उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा सीडीपीओ को स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। चिह्नित ग्राम पंचायत का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के पश्चात दूसरी ग्राम पंचायत में टीम द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के कार्य में टीमों की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संबंधित सभी अधिकारियों को टीकाकरण से पूर्व रोस्टर सहित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। वर्चुअल बैठक के दौरान जनपद स्तरीय सभी अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे। मेगा कैंप सफल बनाने को मंथन

जासं, हाथरस : कोविड वैक्सीनेशन के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मेगा कैंप को सफल बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार देर रात्रि जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मेगा कैंप लगाकर लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाना सुनिश्चित करें। मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य छूटे हुए लोगों का शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन किया जाना है। टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराना है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि मेगा कैंप का शुभारंभ 25 अक्टूबर को होगा जिसमें प्रत्येक कार्य दिवस में अभियान के तहत कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रात: 08 बजे से शाम 06 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के चार स्थानों (महिला, पुरुष जिला हास्पिटल, मधुगढ़ी, रानी का नगला) पर प्रात: 08 बजे से रात्रि 09 बजे तक टीकाकरण हेतु केंद्र खुले रहेंगे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीके अग्रवाल, डा. संतोष कुमार, डा. विजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी