आठ सौ के पार पहुंचा गैस सिलिडर

कई महीने से रसोई गैस सिलिंडर की सब्सिडी 10-12 रुपये ही मिल रही चुपके से कम की गई सब्सिडी पर भी कोई जानकारी नहीं दे रही सरकार।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 01:07 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 01:07 AM (IST)
आठ सौ के पार पहुंचा गैस सिलिडर
आठ सौ के पार पहुंचा गैस सिलिडर

संवाद सहयोगी, हाथरस : पेट्रोल- डीजल के बढ़े दामों के साथ अब रसोई गैस सिलिडर भी महंगाई की राह चल पड़ा है। फरवरी में ही लगातार तीन बार कीमतों में बढ़ोत्तरी हो चुकी है। सिलिडर की कीमत 800 रुपये के पार चली गई है। इससे रसोई का बजट बढ़ने से सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।

रसोई गैस को घर-घर पहुंचाने के बाद अब सरकार ने इनकी कीमतों को भी आसमान पर पहुंचा दिया है। यही एलपीजी के सिलिडर पांच साल पहले करीब 415 रुपये में आते थे। भले ही कीमत बढ़ती गई थी पर उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिल रही थी। उस समय ग्राहकों को सब्सिडी काटकर सिलिडर पुरानी कीमत में ही मिल रहा था। अब सब्सिडी वाले सिलिडर पर सब्सिडी के रूप में मात्र 10-12 रुपये ही मिल रहे हैं। इससे सब्सिडी की सुविधा भी सरकार पर खत्म करने का आरोप उपभोक्ताओं की ओर से लगाए जा रहे हैं। गांव में फिर से चूल्हों का दौर

जिले में रसोई गैस के उपभोक्ता करीब 1.50 लाख हैं। रसोई गैस के घरेलू सिलिडर की कीमत जनवरी में करीब 703 रुपये थी, जो फरवरी के अंत तक 804 रुपये के करीब पहुंच गई है। वहीं यह सिलिडर एक माह में करीब 100 रुपये महंगा हो गया। सिलिडर महंगे होने से ग्रामीण क्षेत्रों में तो लोगों ने फिर से मिट्टी के चूल्हे का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इस तरह बढ़े एलपीजी सिलिंडर के दाम

तिथि, 5 किग्रा-डी, 5 किग्रा-सी, 14.2 किग्रा, 19 किग्रा

4 फरवरी, 250 रुपये, 380 रुपये, 729 रुपये, 1365 रुपये

14 फरवरी, 269 रुपये, 426 रुपये, 779 रुपये, 1555 रुपये

24 फरवरी, 300 रुपये, 436 रुपये, 804 रुपये, 1550 रुपये इनका कहना है

रसोई गैस का सिलिडर लिया था कि घर के सदस्यों का भोजन जल्दी बन जाया करेगा। सिलिडर भी सस्ता था। अब सिलिडर महंगा होने से रसोई का बजट बिगड़ गया है।

-कमलेश देवी, गृहणी

रसोई गैस को सस्ता बताकर घर-घर सिलिडर पहुंचा दिए। अब सरकार इन पर महंगाई बढ़ाकर फिर से गरीबों को मिट्टी के चूल्हे की ओर लौटने पर मजबूर कर रही है।

-महाराज सिंह, मजदूर रसोई गैस सिलिडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव ऊपर से ही तय होते हैं। एजेंसी से सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर ही रसोई गैस सिलिडर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

-योगेश कुमार, एजेंसी संचालक

chat bot
आपका साथी