दूसरे दिन भी शहर में रही गणगौर मेले की धूम

बाजारों में जगह-जगह किया गया शोभायात्रा का स्वागत सभी के आकर्षण का केंद्र बनी कोविड की झांकी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 03:28 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 03:28 AM (IST)
दूसरे दिन भी शहर में रही गणगौर मेले की धूम
दूसरे दिन भी शहर में रही गणगौर मेले की धूम

संवाद सहयोगी, हाथरस : मेला श्री गणगौर महाराज 227वीं शोभायात्रा की शुक्रवार को भी धूम रही। दूसरे दिन शुक्रवार को भी शहर के प्रमुख बाजारों से होकर निकली शोभायात्रा का सभी प्रमुख बाजारों मे पुष्पवर्षा के साथ जोशीला स्वागत किया गया। इसमें कोरोना के बचाव की जानकारी देने वाली झांकी आकर्षण का केंद्र थी।

चैत्र नवरात्र की तीज पर भगवान गणगौर की शोभायात्रा का शुभारंभ कमला बाजार स्थित बड़ी कोठी से किया गया। समाज के लोगों द्वारा यहां मेला दो दिन निकाला जाता है। शुक्रवार को शोभायात्रा में गणगौर के रथ के आगे गोपाल बैंड चल रहा था। उसके आगे काली, दुर्गा, भोले बाबा सहित करीब दस से अधिक झांकियां शामिल थीं। कमला बाजार, बागला मार्ग, रामलीला ग्राउंड सहित कई बाजारों में शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर व पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया। इस मेले को देखने के लिए लोगों को भीड़ चौराहों व बाजारों में लगी हुई थी। खेल-खिलौने व चाट पकौड़ी वालों की दुकानें भी मेला के मार्गों पर जगह-जगह लगाई गई थीं। मेला अध्यक्ष भरत कुमार वर्मा सहित आयोजकों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसमें सुनीत आर्य, शिवशंकर गुलाटी, मनोज वर्मा, अंकित वर्मा, विपिन बागड़ी, कुंज बिहारी, प्रमोद शर्मा, होतीलाल भगत मौजूद थे। मनुष्यों के लिए मानसिक टॉनिक है भागवत गीता संसू, सादाबाद: जलेसर रोड स्थित राधाकृष्ण सेवासदन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर राजयोगिनी भावना गीता के उपदेशों को समझाया। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता सभी मनुष्य की आत्माओं के लिए एक मानसिक टॉनिक है। इस शास्त्र के माध्यम से हमें मानसिक स्थिति से लेकर वैश्विक स्थिति का समाधान मिलता है।

chat bot
आपका साथी