कार्रवाई के डर से चार बीईओ ने लिया चार्ज

सासनी, हाथरस, सहपऊ और हसायन के बीईओ ने लिया चार्ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:49 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:49 AM (IST)
कार्रवाई के डर से चार  बीईओ ने लिया चार्ज
कार्रवाई के डर से चार बीईओ ने लिया चार्ज

संवाद सहयोगी, हाथरस : जिलाधिकारी के अनुमोदन पर पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र मुख्य विकास अधिकारी ने बदल दिए थे, लेकिन मुरसान की खंड शिक्षा अधिकारी को छोड़कर अन्य किसी ने चार्ज ग्रहण नहीं किया था। अब फजीहत के बाद गुरुवार को चार खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने ब्लाक में जाकर चार्ज ग्रहण कर लिया।

दो नवंबर को खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए थे। ब्लाक बदल जाने के बाद कई दिनों तक एक खंड शिक्षा अधिकारी को छोड़कर पांच खंड शिक्षा अधिकारियों ने चार्ज नहीं लिया। प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों की परवाह न करने पर तरह-तरह की चर्चाएं विभाग में होने लगी थी। जिलाधिकारी डॉ. रमाशंकर मौर्य ने इस मामले को गंभीरता से लिया तो खंड शिक्षा अधिकारी बैकफुट पर आ गए। कार्रवाई के डर से गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने ब्लाक में जाकर चार्ज लेना ही उचित समझा। सिकंदराराऊ से तबादला होकर आए खंड शिक्षा अधिकारी नंदित गुप्ता ने हाथरस ब्लाक का चार्ज लिया। सासनी से तबादला होकर हसायन गए खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव ने भी चार्ज लिया। हाथरस ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी पोप ¨सह ने अपने नए ब्लाक सहपऊ में जाकर चार्ज लिया। मुरसान बीईओ पवन कुमारी ने सासनी ब्लाक का चार्ज ले लिया। सिकंदराराऊ के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी वीएन देवपुरिया ने बताया कि वे गुरुवार को अवकाश पर हैं। शुक्रवार को सिकंदाराराऊ बीआरसी पर पहुंचकर चार्ज ले लेंगे।

chat bot
आपका साथी