पांच थाना प्रभारी बदले, चार का दूसरे जनपदों में तबादला

विधानसभा चुनाव को देखते हुए गैर जनपदों में तबादला होने पर चार थाना प्रभारियों को एसपी ने रिलीव कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 01:40 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 01:40 AM (IST)
पांच थाना प्रभारी बदले, चार  का दूसरे जनपदों में तबादला
पांच थाना प्रभारी बदले, चार का दूसरे जनपदों में तबादला

जासं, हाथरस : विधानसभा चुनाव को देखते हुए गैर जनपदों में तबादला होने पर चार थाना प्रभारियों को एसपी ने रिलीव कर दिया है। जिले में पांच थाना प्रभारियों को नई तैनाती दी गई है।

महिला थाने की जिम्मेदारी विपिन चौधरी को सौंपी गई है। निरीक्षक भारत भूषण को प्रभारी निरीक्षक थाना चंदपा तथा निरीक्षक अतुल कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना सहपऊ के पद पर नियुक्त किया गया है। एसओजी प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम को सासनी कोतवाली का प्रभारी बनाया है। वहां तैनात गौरव सक्सेना को अपराध शाखा में भेजा गया है। उप निरीक्षक रितेश कुमार को सर्विलांस प्रभारी पद से स्थानांतरण कर थानाध्यक्ष हाथरस जंक्शन बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना चन्दपा नीतावीर सिंह का तबादला जनपद अलीगढ़, प्रभारी निरीक्षक सहपऊ मनोज कुमार का जनपद आगरा, प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन राजीव यादव का जनपद कासगंज तथा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना नंदिनी सिंह का जनपद एटा स्थानांतरण होने पर उन्हें रिलीव कर दिया गया है। प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

जागरण टीम, हाथरस : शाहजहांपुर की अदालत में अधिवक्ता की हत्या से अधिवक्ता समाज में आक्रोश है। बार काउंसिल के आह्वान पर बुधवार को सादाबाद और सासनी में अधिवक्ता न्याय कार्य से विरत रहे। सासनी के अध्यक्ष अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति एवं राजपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम विजय कुमार शर्मा को दिया। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने कहा है कि सरेआम कचहरी में अधिवक्ता की हत्या से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। ज्ञापन के माध्यम से घटना की घोर निदा की है। ज्ञापन देने वालों में पीके सिंह , भंवर पाल सिंह, मनवीर सिंह, प्यारे लाल शर्मा, कृष्ण सिंह, सुरेश चंद्र शर्मा, केपी सुमन, महेंद्र पाल कुशवाहा, राजेश शर्मा, प्रशांत पाठक मौजूद थे। सादाबाद में बार सचिव वीरेंद्र सिंह, राकेश कुलश्रेष्ठ, भूरी सिंह, सुरेश चंद कुशवाहा, मुकेश जयसवाल, रमेश गौतम, वीरेंद्र मित्तल, नरेंद्र सिंह आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

chat bot
आपका साथी