मोपेड पर लदे बारदाने में लगी आग

चालक ने मोपेड से कूदकर बचाई जान पांच हजार का नुकसान सासनी के लढ़ौता में कमरे में रखे भूसे में लगी अचानक आग।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:34 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:34 AM (IST)
मोपेड पर लदे बारदाने में लगी आग
मोपेड पर लदे बारदाने में लगी आग

संवाद सहयोगी, हाथरस : थाना चंदपा क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर एक मोपेड पर बोरियां लेकर जा रहे युवक की जान आफत में पड़ गई। मोपेड के साइलेसर की वजह से बारदाने में आग लग गई। चलती मोपेड में पीछे रखे बारदाने में आग लगी देख चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं सासनी के गांव लढ़ौता में गुरुवार शाम को एक कमरे में रखे भूसे में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

सादाबाद के गांव मढ़ाका निवासी शाहरुख पुत्र प्रताप गुरुवार दोपहर सासनी से बारदाना लेकर मोपेड से गांव लौट रहा था। चंदपा के नगला भुस के निकट अचानक मोपेड का साइलेसर गर्म हो गया और बारदाने में आग लग गई। इसमें करीब ढाई सौ बोरी जल गईं। सूचना पर डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे। मामूली रूप से घायल मोपेड चालक का उपचार कराया गया।

भूसे में आग से अफरातफरी :

गांव लढ़ौता में गुरुवार की देर शाम भूसे से भरे कमरे में अचानक आग लग गई। धुआं एवं आग की लपटें देखकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कौशिक मौके पर पहुंचे। दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। दरअसल ग्राम लढ़ौता निवासी रवेन्द्र सिंह फौजी का घेर गांव के बाइपास रास्ते पर है। घेर के पास ही धान का पियार रखा हुआ था। किसी व्यक्ति ने बीड़ी पीकर फेंक दी थी। जिससे भूसे के कमरे में आग लग गई। दमकल को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

chat bot
आपका साथी