कोविड टीकाकरण केंद्रों पर उत्सव-सा माहौल

कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। सोमवार को जिले के 64 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 01:00 AM (IST)
कोविड टीकाकरण केंद्रों पर उत्सव-सा माहौल
कोविड टीकाकरण केंद्रों पर उत्सव-सा माहौल

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। सोमवार को जिले के 64 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कराया गया। 45 से 60 साल से अधिक उम्र के 5471 लोगों ने कोविड टीका लगवाया। टीकाकरण कराने के बाद आधा घंटा तक लोग निगरानी कक्ष में रहे।

कोरोना संक्रमण का दोबारा खतरा बढ़ जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। खतरे को देखते हुए अब कोविड टीकाकरण के स्थानों को बढ़ा दिया गया है। अभी तक 31 सरकारी व 02 निजी अस्पतालों में टीकाकरण कराया जा रहा था, लेकिन अब संक्रमण को देखते हुए सोमवार से टीकाकरण के स्थानों को बढ़ाकर 64 कर दिया गया है। सोमवार सुबह से ही कोविड टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ टीका लगवाने के लिए दिखाई दी। पहले लोगों का पंजीकरण कराया गया और उसके बाद टीका लगाया गया। टीका लगवाने वाले लोगों को आधा घंटा तक रोका जाता है ताकि कोई दिक्कत महसूस हो तो चिकित्सक उसका निराकरण कर सकें। 45 से 60 साल आयु वाले 5050 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई। वहीं 421 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। पांच लोगों की रिपोर्ट

आई पाजिटिव

कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाने के बाद अब केसों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों तक जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शून्य था। जोकि अब बढ़कर ग्यारह हो गया है। सोमवार को पांच नए केस निकलने से अफसरों की टेंशन बढ़ गई। सासनी के 70 वर्षीय वृद्ध बांधनू की सोमवार की सुबह की रिपोर्ट पाजिटिव आई। वृद्ध के संपर्क में आए तीन अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए, जिसमें 25 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय व्यक्ति और 72 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं। इसके साथ ही बिसावर की 18 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पाजिटिव आई।

कोरोना मीटर

कुल केस/24 घंटे में 1333/05

सक्रिय केस/24 घंटे में 11/05

स्वस्थ हुए/24 घंटे में 1313/01

कुल मौतें/24 घंटे में 08/00

कुल टेस्ट/24 घंटे में 338060/1500

chat bot
आपका साथी