खेत में घुसे आवारा पशुओं को भगाने में गिरे किसान की मौत

पशुओं द्वारा फसल बर्बाद करने से सदमे में मौत की भी चर्चाएं मुरसान के गांव बरदारी में हुई घटना, नहीं कराया पोस्टमार्टम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 01:03 AM (IST)
खेत में घुसे आवारा पशुओं को  भगाने में गिरे किसान की मौत
खेत में घुसे आवारा पशुओं को भगाने में गिरे किसान की मौत

संवादसूत्र, हाथरस : मुरसान क्षेत्र के गांव बरदारी में किसान शिवराम ¨सह (50) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव खेत में पड़ा था। परिजनों का कहना है कि खेत में आवारा पशु घुस आए थे, उन्हें भगाने के दौरान वह खेत में गिर गए और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने किसान के शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।

शिवराम ¨सह के परिजनों ने बताया कि उन्होंने 12 बीघा खेत में आलू की फसल बोई है। वह प्रतिदिन की तरह दिन में खेत पर थे और फसल की देखभाल कर रहे थे। बताते हैं कि तभी आवारा पशुओं का झुंड खेत में घुस आया। शिवराम झुंड को भगाने के लिए दौड़े तभी खेत में गिर गए। इसके बाद वह नहीं उठे। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उधर गांव वालों का यह भी कहना है कि आवारा पशुओं के झुंड ने किसान शिवराम की काफी फसल बर्बाद कर दी, इससे उन्हें सदमा लगा और मौत हो गई। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बगैर घर ले गए। एसडीएम अरुण कुमार ¨सह का कहना है कि मामला उनकी संज्ञान में नहीं आया है। फिर भी मंगलवार को लेखपाल को गांव भेजकर जांच कराएंगे।

chat bot
आपका साथी