युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, हत्या का आरोप

मेंडू रोड पर स्थित पुलिस लाइन के पास हादसे का शिकार हुआ था युवक परिजन साथी पर लगा रहे हत्या का आरोप छानबीन में जुटी पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 05:10 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:05 AM (IST)
युवक की मौत पर परिजनों  का हंगामा, हत्या का आरोप
युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, हत्या का आरोप

जागरण संवाददाता, हाथरस : मेंडू रोड पर शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में घायल युवक की देर रात मौत हो गई। सुबह पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने उसके साथी पर ही हत्या का आरोप लगाया। हालांकि मामला दुर्घटना में मृत्यु का ही दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया।

गांव ढकपुरा निवासी विवेक (26) पुत्र गुड्डू कपड़े की सिलाई का काम करता है। ऊंटगाड़ी मोहल्ला के रहने वाले रामवीर पुत्र लेखराज के साथ वह काम करता था। शुक्रवार को दोनों कपड़ा देखने के लिए हाथरस जंक्शन गए थे। दोनों बाइक से शहर लौट रहे थे। रास्ते में सोखना भट्ठा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विवेक व रामवीर दोनों घायल हो गए। विवेक को अधिक चोट थी। रामवीर ही विवेक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। देर रात उपचार के दौरान विवेक की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। रात को पुलिस ने रामवीर की तहरीर पर दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। सुबह पोस्टमार्टम हाउस पर विवेक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना था कि यदि दुर्घटना हुई होती तो रामवीर को भी अधिक चोट आती। इस संबंध में परिजन कोतवाली हाथरस गेट भी पहुंचे तथा हंगामा काटा। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया। उस ट्रक की भी जानकारी दी, जिससे हादसा हुआ था। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले रखा है। परिजनों के न मानने पर पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया। ट्रेन से कटा युवक, हत्या का आरोप

संसू, सहपऊ : दिल्ली से हावड़ा जाने वाली रेलवे लाइन पर गांव महरारा के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। लोगों ने उसकी शिनाख्त श्याम सुंदर (25) पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी धाधऊ के रूप में की। सूचना पर पुलिस एवं उसके परिजन पहुँचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता का कहना था कि उनके बेटे की किसी ने हत्या की है, जबकि पुलिस का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक का शव कई हिस्सों में कट गया था। शरीर के हिस्सों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह का कहना है कि अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है।

chat bot
आपका साथी