मेले में लगी पुराने सिक्कों व डाक टिकटों की प्रदर्शनी

सांसद व ब्लाक प्रमुख ने प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ - डाक टिकट व सिक्कों के साथ ली लोगों ने सेल्फी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:47 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:47 AM (IST)
मेले में लगी पुराने सिक्कों व डाक टिकटों की प्रदर्शनी
मेले में लगी पुराने सिक्कों व डाक टिकटों की प्रदर्शनी

संवाद सहयोगी, हाथरस : मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर कैंप में रविवार शाम को डाक टिकट व सिक्का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सांसद राजेश दिवाकर व ब्लाक प्रमुख अमर ¨सह पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलन करके किया।

मुख्य अतिथि गो¨वद भगवान प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रवक्ता प्रदीप गुप्ता, व्यापार मंडल के नगर महामंत्री अनिल कुमार, गिरधर गोपाल व निर्मल थे। कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र सर्राफ ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि वो केंद्र सरकार को लिखेंगे कि ऐसे संग्रहकर्ता जिन्होंने दुर्लभ व एतिहासिक डाक टिकट व सिक्कों का संग्रह किया है, उन्हें सम्मानित किया जाए। संयोजक ने कहाकि बचपन से ही डाक टिकट व सिक्का एकत्रित करने का शौक था। संग्रह में विश्व भर की लगभग एक लाख डाक टिकट व पांच हजार सिक्के हैं, जिसमें टका, धेला, पाई आदि पुराने तांबे के सिक्के, मिसप्रिट सिक्के, मुगलकाल व अंग्रेजी काल में शातिरों द्वारा चलाए नकली सिक्के देश की सेवा की खातिर मिले वे पदक जो बाजार में महत्वहीन समझकर बेच दिए। वे प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण का केंद्र था। संचालन प्रवीन वाष्र्णेय ने किया। मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम अरुण कुमार व मेला प्रभारी डीके सिसोदिया ने प्रदर्शनी की सराहना की। लोगों ने टिकट व सिक्कों के साथ सेल्फी ली।

chat bot
आपका साथी