हर रोज 17 रिपोर्ट दर्ज हुई बिजली चोरी की

कार्रवाई दो साल में 12 हजार से ऊपर हुई बिजली चोरी की एफआइआर।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 06:06 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 06:06 AM (IST)
हर रोज 17 रिपोर्ट दर्ज हुई बिजली चोरी की
हर रोज 17 रिपोर्ट दर्ज हुई बिजली चोरी की

केसी दरगड़, हाथरस : जनपद में बिजली चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो साल में बिजली चोरी की 12 हजार 500 एफआइआर हो चुकी हैं। बिजली चोरी के आंकड़ों से अपना जनपद मंडल में अलीगढ़ के बाद दूसरे नंबर पर चल रहा है। इसमें तीन हजार से अधिक केसों का ही निस्तारण हो सका है। आंकड़े बताते हैं कि हर दिन बिजली चोरी की 17 रिपोर्ट दर्ज हुई हैं।

जनपद में पहले पुलिस थानों में ही बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज होते थे। सितंबर 2019 में ओढ़पुरा स्थित बिजली दफ्तर परिसर में एक आवास में बिजली चोरी निरोधक थाने की स्थापना की गई। तब से लेकर अब तक 12 हजार 500 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुके हैं। अकेले इसी साल नौ महीने के अंदर लगभग पांच हजार मुकदमे दर्ज हुए हैं। इनमें बिजली चोरी सीधे तार डालकर या मीटर बाइपास कर चोरी करने वाले मामले अधिक हैं। थाने के लिए नहीं मिली

बिल्डिग, दूरी से परेशानी

बिजली चोरी निरोधक थाना जब से खुला है, तब से वह ओढ़पुरा स्थित बिजली घर में एक आवास में ही चल रहा है। बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने पर यहां उपभोक्ताओं को निस्तारण के लिए आना पड़ता है। एटा, कासगंज और अलीगढ़ बॉर्डर के उपभोक्ताओं को अधिक परेशानी होती है। वहीं थाने के स्टाफ को भी विवेचना के लिए दूरदराज जाना पड़ता है। बिजली चोरी से लाइन लास

जनपद में बिजली चोरी अधिक होने के कारण लाइन लास भी अधिक है। समीक्षा बैठक में कई बार इसे रोकने को निर्देश दिए जा चुके हैं। पिछले दिनों यहां डायरेक्टर कमर्शियल एसके गुप्ता आए थे, तब उन्होंने एसडीओ और जेई को हाई लाइन लास वाले इलाकों में बिजली चोरी रोकने के निर्देश दिए थे। फिर अभियान भी चला मगर इसके लिए लगातार पुलिस फोर्स न मिलने से अभियान निरंतर नहीं चल पाता है। वर्जन --

बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग लगातार मुकदमा दर्ज करा रहा है। सीमित स्टाफ के माध्यम से लगातार विवेचना कर इन मुकदमों का निस्तारण भी कराया जा रहा है। इससे राजस्व की भी प्राप्ति हो रही है।

-अभय प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर, बिजली चोरी निरोधक थाना

chat bot
आपका साथी