अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

एटा के हिदूनगर निवासी प्रेमा देवी (85) पत्नी श्यामलाल की पुत्री की ससुराल सिकंदराराऊ में है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 01:25 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 01:25 AM (IST)
अज्ञात वाहन की चपेट में 
आने से वृद्धा की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

संसू, हाथरस : एटा के हिदूनगर निवासी प्रेमा देवी (85) पत्नी श्यामलाल की पुत्री की ससुराल सिकंदराराऊ में है। वे सोमवार को अपनी पुत्री के यहां सिकंदराराऊ आई थीं। जब वे सिकंदराराऊ से आगरा जाने के लिए पंत चौराहे पर बस का इंतजार कर रही थीं, तभी अज्ञात वाहन चालक वृद्धा को टक्कर मारकर भाग गया। टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। करंट लगने से महिला की मौत

संसू, हसायन : कोतवाली क्षेत्र के गांव के पिछौती में कूलर में करंट आने से 45 वर्षीय सुमन देवी पत्नी सत्येंद्र कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर गांव के काफी लोग इकट्ठे हो गए, मगर सुमन को बचाया नहीं जा सका। शिक्षक की मौत

संसू, हाथरस : सहपऊ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धाधऊ में 55 वर्षीय सलिल कुमार यादव निवासी बुढ़ाइच सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उनका जयपुर में उपचार चल रहा था। मंगलवार की सुबह जयपुर में ही उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों में शोक छा गया। शिक्षक संगठनों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शोक संतप्त परिवार को दुख से उबरने का साहस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। हादसे में तीन लोग घायल

संस, हाथरस : कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाडपुर निवासी कृष्णवीर, सरिता देवी और राहुल कार में सवार हो आगरा जा रहे थे। सुबह के वक्त आगरा रोड पर नगला भुस के निकट आगरा की ओर से आती दूसरी कार ने कृष्णवीर की कार में टक्कर मार दी। जिसकी तेज धमाकेदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। कार में सवार तीनों घायलों को बाहर निकाला गया और फिर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलने पर घायलों के परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। शराब पीकर जेठ करता

है मारपीट, दी तहरीर

संसू, सहपऊ : क्षेत्र के गांव नगला भोलू निवासी रीता देवी पत्नी विनोद कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने जेठ पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। तहरीर के मुताबिक उसका जेठ आए दिन शराब पीकर उसे गालियां देता है। मंगलवार की दोपहर को जब वह घर में अकेली थी, तभी वह शराब पीकर आया और उसे गालियां देने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। जब ससुर उसे बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की।

chat bot
आपका साथी