मंदिर के लिए निधि समर्पण को रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह

राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान जारी है। रामदूत जयकारे लगाते हुए जन संपर्क कर धन संग्रह कर रहे हैं। गली-मोहल्लों में जयकारे लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 01:18 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 01:18 AM (IST)
मंदिर के लिए निधि समर्पण को रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह
मंदिर के लिए निधि समर्पण को रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह

जासं, हाथरस : राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान जारी है। रामदूत जयकारे लगाते हुए जन संपर्क कर धन संग्रह कर रहे हैं। गली-मोहल्लों में जयकारे लगाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह रामकिशन सिसोदिया ने बताया कि ग्राम खेड़ा परसौली में जगत जननी छेछी मैया के वार्षिकोत्सव चल रहा है। कथा व्यास आचार्य बालयोगी जी महाराज के आव्हान पर श्री राम विवाह में प्राप्त 12272 रुपये समर्पण किए। निधि संग्रह टोली के कार्यकर्ता शिव कुमार सिसोदिया, अजीत सिसोदिया संतोष कुमार, देवेंद्र सिंह, प्रजेश कुमार, गौरव सिसोदिया मौजूद रहे।

भारत विकास परिषद की बैठक अपना घर आश्रम के मदन मोहन वाष्र्णेय की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि संघ के क्रीड़ा भारती के प्रांत संगठन मंत्री रोहित थे। परिषद ने उन्हें 51000 रुपये का सहयोग किया। मदन मोहन वाष्र्णेय ने मृत्यु उपरांत अंगदान की घोषणा की। मनोज शर्मा, मनोज अग्रवाल रायावालों का नागरिक अभिनंदन किया गया। संस्था अध्यक्ष अनिल कुमार वाष्र्णेय, नरेश अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, बीपी. सिंह, आरएन वशिष्ठ, राकेश वाष्र्णेय, मनोज शर्मा, रघुकुल तिलक दुबे, राकेश किशोर गौड़, संजीव राठी, ऋषि वाष्र्णेय, संजय कुमार, अनिल अग्रवाल, सौरव गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, विजय कृष्ण गर्ग, मदन मोहन, संजीव राठी, गिरधर गोपाल, हरिमोहन गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, मुकेश गोयल, भानु प्रकाश गुप्ता, दिनेश कुमार उपस्थित रहे। इनसेट-

निधि संग्रह की फर्जी

रसीदों ने बढ़ाई टेंशन

संसू, सादाबाद : अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा एवं अन्य अनुषांगिक संगठन निधि समर्पण कार्यक्रम के तहत लोगों से योगदान ले रहे हैं। इस योगदान के बीच में फर्जी रसीद के सामने आने पर निधि समर्पण में जुटे कार्यकर्ताओं की चिता बढ़ गई हैं। संघ कार्यकर्ता ऐसी रसीद जारी करने वालों की तलाश में जुट गए हैं।

सोमवार को कार्यकर्ताओं के सामने एक ऐसी रसीद आई, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। यह रसीद 100 रुपये की थी, लेकिन संगठन द्वारा जारी रशीद से भिन्न थी। इसको लेकर पदाधिकारियों ने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को आगाह कर दिया है। साथ ही कहा कि वे लोग अपने क्षेत्रों में इस बात का प्रचार प्रसार करें और श्री राम मंदिर के लिए निधि एकत्रित करने के लिए जो रसीद सही है, वह भी लोगों को दिखाएं। फर्जी रसीद से धन संग्रह की कोशिश करने वाले लोगों को पकड़ने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संघ चालक किशन गोपाल ने बताया कि रविवार की शाम को यह रसीद उनके सामने आई थी जो पूरी तरह से फर्जी है। वहीं जिला प्रचारक धर्मेद्र ने इस बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है।

chat bot
आपका साथी