16 जून को आपके घर पर दस्तक देगा रोजगार मेला

कोविड से सुरक्षा को ऑनलाइन आयोजन अभ्यर्थियों व कंपनी के अधिकारियों को रोजगार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 01:13 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 01:13 AM (IST)
16 जून को आपके घर पर दस्तक देगा रोजगार मेला
16 जून को आपके घर पर दस्तक देगा रोजगार मेला

जासं, हाथरस : कोविड-19 से सुरक्षा को देखते हुए जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से 16 जून को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह निश्शुल्क ऑनलाइन रोजगार मेला है। इसमें अभ्यर्थियों या नौकरी देने वाली कंपनी को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। कंपनी रोजगार मेला के माध्यम से टेलीफोनिक, वीडियो कॉलिग या अन्य माध्यम से साक्षात्कार व चयन की कार्यवाही पूरी करेंगे। ऑनलाइन रोजगार मेले में कल्याणी सोलर पावर, मगाधा एग्रो टेक, स्टार रेनबो लाइफ्स, स्मार्ट टच इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सिस्टम, टेस्को रिन्यूबल एनर्जी सोल्यूशन, हिताशी हेल्थ केयर, स्कोरपिक्स इंडिया, एक्सजेन्ट एक्वा प्रालि. आदि कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी रिपुदमन सिंह ने बताया कि ऑनलाइन मेले में भाग लेने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल पर कराना आवश्यक है। सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी जॉब सीकर के रूप में एक नया अकाउंट बनाएं। पंजीकरण के बाद अपना आइडी पासवर्ड डालकर पोर्टल पर प्राइवेट नौकरी लिक पर जाकर प्रदर्शित रिक्ति विवरण देखकर ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन रोजगार मेले में भाग लेने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थी 15 जून को दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ताकि उनका विवरण नौकरी देने वाली कंपनी को भेजा जा सके। निर्धारित समय तक आवेदन करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों का नियोक्ता अपनी सुविधानुसार टेलीफोनिक, वीडियो कॉलिग के अन्य माध्यम से साक्षात्कार व चयन करेंगे।

60 दिन की अंतरिम जमानत पर

रिहा होंगे नौ विचाराधीन बंदी

संस, हाथरस : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव चेतना सिंह ने बताया है कि सात वर्ष से कम सजा में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों को जनपद न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देश पर जिला कारागार अलीगढ़ में वीडियो कान्फ्रेसिग के माध्यम से सुना जाएगा। इसके बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सादाबाद द्वारा 9 विचाराधीन बंदियों को 60 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी