एक लाख रुपये से अधिक के विद्युत बकायेदार रडार पर

सर्वाधिक व्यावसायिक कनेक्शन व नलकूप के बकायेदार हैं कई बार चेतावनी दी ओटीएस में पंजीकरण के बाद जमा नहीं किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 03:54 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 03:54 AM (IST)
एक लाख रुपये से अधिक के विद्युत बकायेदार रडार पर
एक लाख रुपये से अधिक के विद्युत बकायेदार रडार पर

जासं, हाथरस : जनपद में एक लाख रुपये से अधिक के बकायेदार अब बिजली विबाग के रडार पर हैं। बिजली विभाग इन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। बकायेदारों में व्यावसायिक व नलकूप कनेक्शन धारक अधिक बताए जा रहे हैं। ऐसे बकायेदार 20 हजार से अधिक बताए जा रहे हैं।

बिजली विभाग का जनपद के उपभोक्ताओं पर 325 करोड़ रुपये बकाया था। इसमें से लगभग 52 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। लगभग 273 करोड़ रुपये बकाया चल रहा है। एक मुश्त समाधान योजना की तिथि इस साल तीन बार बढ़ाई गई। 15 अप्रैल को यह तिथि समाप्त हो गई। इस दौरान लोगों ने कुछ राशि जमा कर पंजीकरण करा लिए थे लेकिन शेष राशि जमा नहीं की। विभाग ने भुगतान के लिए इन्हें कई बार नोटिस भी दिया। कई लोगों के कनेक्शन भी काट दिए। ऐसे भी लोग मिले जो कनेक्शन काटने के बाद जोड़कर बिजली का प्रयोग करते हुए पाए गए। नलकूप कनेक्शन धारक ऐसे भी मिले, जिन्होंने पांच किलोवाट के कनेक्शन पर लोड अधिक चला रहे हैं। यह सारे मामले चेकिग के दौरान पकड़े जा चुके हैं। अब कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने को है। धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य होता जा रहा है। ऐसे में विभाग राजस्व बढ़ाने के लिए भुगतान पर जोर दे रहा है। अधीक्षण अभियंता पवन अग्रवाल ने कहा कि शासन स्तर से राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार दबाव है। एक लाख व उससे अधिक के बकाया समय पर बिल जमा करते रहें नहीं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बॉल खेलकर सपा नेता ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

संसू, सिकंदराराऊ : नगर के जलेसर मार्ग स्थित मैदान पर रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सपा के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने फीता काटकर व बॉल खेलकर किया। इसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख हाथरस ठा. डम्बर सिंह, हरवीर सिंह तोमर, सुनील मास्टर, विजेंद्र सिंह जाटव, अजीत तोमर, वीरेंद्र जादौन , मुकुल ठाकुर, अंशुल वर्मा, मनवीर चौधरी, सचिन कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी