विद्युत अभियंताओं ने दमन के खिलाफ उठाई आवाज

विद्युत अभियंता संघ का क्षेत्रीय सम्मेलन हरदुआगंज तापीय परियोजना अलीगढ़ में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 04:51 AM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 04:51 AM (IST)
विद्युत अभियंताओं ने दमन के खिलाफ उठाई आवाज
विद्युत अभियंताओं ने दमन के खिलाफ उठाई आवाज

जासं, हाथरस : विद्युत अभियंता संघ का क्षेत्रीय सम्मेलन हरदुआगंज तापीय परियोजना, अलीगढ़ में हुआ। इसमें बेहतर उपभोक्ता सेवा देने, राजस्व वसूली बढ़ाने, लाइन लास कम करके आत्मनिर्भर ऊर्जा निगम बनाने, मैन पावर, धन व मैटेरियल की कमी से जूझ रहे विद्युत अभियंताओं ने कारपोरेशन में चल रही दमनात्मक व दंडात्मक कार्यवाहियों पर विचार व्यक्त किया। अधिशासी अभियंताओं के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति की मांग की। लंबित उत्पादन प्रोत्साहन भत्ता के तत्काल भुगतान व अन्य भत्तों के शीघ्र पुनरीक्षण की मांग भी उठी। साथ ही पदोन्नतियों के नियमों में किए गए अनावश्यक संशोधन निरस्त कर रोकी गई पदोन्नतियां किए जाने की मांग की। क्षेत्रीय सम्मेलन में विद्युत अभियंता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष वीपी सिंह, महासचिव प्रभात सिंह, उपाध्यक्ष दक्षिणांचल रमाकांत वर्मा, प्रचार सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, सहायक सचिव दक्षिणांचल शशिकांत सिंह हाथरस के शाखा सचिव इंजीनियर कुलदीप शामिल हुए। आज सात घंटे बाधित

रहेगी विद्युत आपूर्ति

संसू, पुरदिलनगर : स्थानीय बिजलीघर पर नई ओसीबी मशीन लगाने के कारण शुक्रवार को संबंधित कस्बा व देहात की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। अवर अभियंता राहुल चौहान ने बताया कि काफी दिन पहले आई नई ओसीबी मशीनों की स्थापना अब तक नहीं हो पाई थी जो बिजलीघर परिसर में ही रखी हुई थी। अब उनकी स्थापना की जाएगी। इसलिए उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाएगी। मनरेगा के भुगतान में धांधली की कोशिश

संसू, हसायन : विकास खंड के गांव गिरधरपुर में मनरेगा के भुगतान में धांधली का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक की मिलीभगत से मनरेगा में धांधली की कोशिश की गई। पंचायत सचिव की सहमति के बिना मजदूरों के भुगतान की फाइल पेमेंट के लिए लगा दी गई। इसकी जानकारी पर बीडीओ ने भुगतान रोक दिया है। इस मामले की जांच कराने के निर्देश बीडीओ ने दिए हैं।

गिरधरपुर की प्रधान अनीता कुमारी और रोजगार सेवक की मिलीभगत से धांधली की कोशिश की बात कही जा रही है। मनरेगा भुगतान की फाइल बिना सेक्रेटरी की सहमति के पेमेंट के लिए विकास खंड कार्यालय भेज दी गई। इसकी जानकारी खंड विकास कार्यालय के कर्मचारियों को लग गई। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार को इससे अवगत कराया गया। बीडीओ ने फाइलों का भुगतान रोक दिया है। ग्राम प्रधान अनीता कुमारी का कहना है कि 17 हजार रुपये मनरेगा की पेमेंट की फाइल थी, जो कार्य कराए हैं, नियमानुसार उसी के भुगतान के लिए फाइल भेजी गई है। जो व्यक्ति फाइल लेकर ब्लाक पर गया था, वह सेक्रेटरी की बजाय कंप्यूटर आपरेटर को फाइल दे आया। इसी वजह से गलतफहमी हुई है। कोई भी धांधली नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी