चुनाव सैल तैयार,एएसपी होंगे चुनाव के नोडल अधिकारी

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 01:08 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 01:08 AM (IST)
चुनाव सैल तैयार,एएसपी होंगे चुनाव के नोडल 
अधिकारी
चुनाव सैल तैयार,एएसपी होंगे चुनाव के नोडल अधिकारी

संवाद सहयोगी,हाथरस: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं। शनिवार की रात को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के ²ष्टिगत व जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कैंप कार्यालय में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं चुनाव सैल के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु पुलिस कार्यालय में चुनाव सेल का गठन किया जा चुका है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार को चुनाव संबंधी कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव के ²ष्टिगत जनपद में अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों के तहत संपत्ति को जब्त किए जाने के निर्देश दिए। थाना क्षेत्रों में आने वाले संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिग किए जाने के निर्देश दिए। विगत निर्वाचनों के दौरान पंजीकृत अपराधों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर उनपर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विशेष अभियान चला कर जनपद में लंबित वारंटों की तामील की जाए, साथ ही अपने-अपने सर्किल के थानों पर जा कर शस्त्रों के रखरखाव, मरम्मत, साफ सफाई एवं दंगा निरोधी उपकरणों की क्रियाशीलता के संबंध में चेकिग के निर्देश दिए। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की । शराब माफिया को चिह्नित कर उनके विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान एएसपी प्रकाश कुमार, सीओ सिटी रुचि गुप्ता, सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह, शैलेंद्र वाजपेयी क्षेत्राधिकारी कार्यालय, निरीक्षक राकेश बाबू प्रभारी चुनाव सैल मौजूद रहे।

विशेष-

-आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस ने तेज की तैयारी

-अराजकतत्वों पर रहेगी चुनाव के दौरान विशेष निगाहें

chat bot
आपका साथी