शहर में आठ बिजली चोर पकड़े, एफआइआर होगी

हाई लाइन लास फीडर नवलनगर से जुड़े इलाकों में की गई छापेमारी विद्युत मीटर बाइपास करके सीधे तार डालकर कर रहे थे चोरी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 01:23 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 01:23 AM (IST)
शहर में आठ बिजली चोर पकड़े, एफआइआर होगी
शहर में आठ बिजली चोर पकड़े, एफआइआर होगी

जासं, हाथरस : बिजली चोरों पर विभाग का शिकंजा जारी है। शहर में बुधवार को सुबह बिजली विभाग की टीम ने पुलिस के साथ हाई लाइन लास फीडर वाले इलाकों में छापेमारी की। यहां पर आठ लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए।

हाथरस टाउन में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रगति पुरम बिजली घर के अंतर्गत हाई लाइन लास फीडर नवलनगर में बुधवार सुबह छापेमारी की गई। टीम ने इस फीडर से जुड़े साकेत कालोनी व खंदारी गढ़ी में कार्रवाई की। यहां लोग मीटर बाइपास कर सीधे तार डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। एसडीओ प्रथम विशाल निषाद, अवर अभियंता ऋतु कुमार, टीजी टू रमेश चंद्र, संविदाकर्मियों व पुलिस बल के साथ आठ लोग विद्युत चोरी करते पाए गए, जिनके विरुद्ध एफआइआर की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 12 हजार

500 एफआइआर

बिजली विभाग की ओर से जनपद में अब तक 12 हजार 500 बिजली चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। इसके बावजूद बिजली चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। कार्रवाई के दौरान ऐसे लोग भी पकड़े जा रहे हैं जो पहले भी बिजली चोरी में पकड़े जा चुके हैं। लगातार बिजली चोरी के मामले पकड़े जाने से विभागीय कर्मचारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। हाई लाइन लास फीडर वाले इलाकों में पांच से दस फीसद तक की वृद्धि हो चुकी है। शहर ही नहीं देहात क्षेत्र के इलाके भी बिजली चोरी में शामिल हैं। करंट से मरी महिला के स्वजन

को मिले आर्थिक सहायता

संस, हाथरस : सादाबाद के गांव बढ़ार की सरवती देवी पत्नी इन्द्रजीत सिंह की बुधवार की सुबह करंट से मौत हो गई। ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने बागला अस्पताल पहुंचकर स्वजन को सांत्वना दी। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग विभागीय अधिकारियों से की।

chat bot
आपका साथी