बुरी नीयत से छात्रा को खींचा, बच गई आबरू

कोतवाली हसायन क्षेत्र का मामला, चक्की मालिक ने शातिर को पीटा, मगर वह भागने में सफल रहा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 01:04 AM (IST)
बुरी नीयत से छात्रा को  खींचा, बच गई आबरू
बुरी नीयत से छात्रा को खींचा, बच गई आबरू

संवाद सूत्र, हाथरस : हसायन में स्कूल पढ़ने जा रही छात्रा को गांव के ही एक युवक ने बुरी नीयत से पकड़ लिया और चक्की में खींच ले गया। चीखने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसी बीच मौके पर चक्की संचालक आ गया। उन्होंने युवक के साथ मारपीट की तो वह धमकी देकर भागने में सफल हो गया। इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई है।

हसायन क्षेत्र की रहने वाली किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। वह रोजाना की भांति बुधवार की सुबह सवा आठ बजे स्कूल जा रही थी। तभी उसका ही पड़ोसी युवक पीछे से आया और बुरी नीयतवश उसे पकड़कर रास्ते में स्थित चक्की में खींच ले गया। इस दौरान उसने उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया, ताकि उसकी आवाज न निकल सके। इसी बीच चक्की संचालक मौके पर आ गया। उसने इस युवक की हरकत को देखकर उसे जमकर फटकारा और उसके गाल पर चांटे जड़ दिए। इससे बिलबिलाया युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर भागने में सफल हो गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित पक्ष कोतवाली हसायन पहुंचा। इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी