धूमधाम से मनाया गया डीआरबी का वार्षिकोत्सव

67वें वार्षिकोत्सव पर याद किए गए कालेज के संस्थापक - कार्यक्रम में आर्य समाज की टीम ने किया हवन-यज्ञ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 01:22 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 01:22 AM (IST)
धूमधाम से मनाया गया डीआरबी का वार्षिकोत्सव
धूमधाम से मनाया गया डीआरबी का वार्षिकोत्सव

जागरण संवादाता, हाथरस : श्री दौलतराम बारहसैनी इंटर कालेज के 67वें वार्षिकोत्सव का आयोजन कालेज परिसर में धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में कालेज संस्थापक को याद करते हुए उनके कार्यो की सराहना की गई।

वक्ताओं ने बताया कि कालेज के संस्थापक स्व. मक्खन लाल गुप्त ने शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये। उन्होंने शहर में शिक्षण संस्थाओं का निर्माण कराते हुए बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित किया। उन्होंने वर्ष 1944 में वीसी झूरिया हायर सेकेन्डरी स्कूल, वर्ष 1948 में गोविन्द बाग में बारह सैनी इंटर कालेज जिसका वर्तमान नाम अक्रूर इण्टर कालेज है एवं 1952 में अपने पिता दौलतराम की स्मृति में श्री दौलतराम बारहसैनी इण्टर कालेज की स्थापना कराई। इसमें 22 वर्ष तक प्रधानाचार्य पद पर रहे। कार्यक्रम में रमेश चंद आर्य के नेतृत्व में आर्य समाज की टीम ने हवन-यज्ञ किया। राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर अध्यक्ष रामगोपाल दाल वाले, प्रबन्धक आरपी कौशिक, चैतन्य प्रकाश, संजय मौर्य, प्रवीण कुमार, प्रीति वर्मा, सतीश कुमार, आलोक गुप्ता, विजेन्द्र सिंह, एमपी सिंह, रामकुमार शर्मा, रवि कुमार शर्मा, भीकेन्द्र कुमार वाष्र्णेय, सोनू, अनुपम पटेल, बीनू, नीतू, मीरा रानी, नीरज बाबू शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य डा. राम निवास दुबे आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी