दस्तावेज लेखक पिता-पुत्र के लाइसेंस निलंबित किए

सब रजिस्ट्रार से अभद्रता मामले में एडीएम ने की कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:12 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:12 AM (IST)
दस्तावेज लेखक पिता-पुत्र  के लाइसेंस निलंबित किए
दस्तावेज लेखक पिता-पुत्र के लाइसेंस निलंबित किए

जासं, हाथरस : 18 फरवरी को सादाबाद की उप निबंधक अंजली यादव से अभद्रता और गाली-गलौज करने के मामले में आरोपित दस्तावेज लेखक जैबीर जैसवाल और उसके बेटे बंटी जैसवाल को जेल भेज दिया गया है। एडीएम ने बुधवार को दोनों के दस्तावेज लेखन लाइसेंस भी निलंबित कर दिए हैं। तबादले के बाद रिलीव होने से पहले एडीएम रेखा एस चौहान ने यह कार्रवाई की। इस मामले की जांच सहायक आयुक्त स्टांप को सौंप दी है।

उप निबंधक कार्यालय में बैनामा कराने के लिए रमेश चंद्र गौतम, दिनेश चंद्र गौतम के साथ दस्तावेज लेखक बंटी जैसवाल और उसके पिता जैबीर जैसवाल पहुंचे थे। गवाहों को बुलाने के लिए कहने पर उक्त लोगों ने उप निबंधक कार्यालय में न केवल हंगामा काटा बल्कि उप निबंधक से अभद्रता भी की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बंटी और जैबीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अब एडीएम ने दोनों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा के लिहाज से उप निबंधक कार्यालय पर बुधवार को पुलिस तैनात कर दी गई थी।

chat bot
आपका साथी