कोरोना काल में देवदूत बने चिकित्सक

डॉक्टर्स डे पर समाजसेवियों का सम्मान करते रोटरी क्लब हाथरस के पदाधिकारी। जागरण सेवा को सराहा डाक्टर्स डे पर रोटरी क्लब हाथरस सिटी ने किया सम्मानित सीए व समाज सेवियों को भी किया गया कार्यक्रम में सम्मानित।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 01:34 AM (IST)
कोरोना काल में देवदूत बने चिकित्सक
कोरोना काल में देवदूत बने चिकित्सक

संवाद सहयोगी, हाथरस : अलीगढ़ रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में डाक्टर्स डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सकों को रोटरी क्लब हाथरस सिटी के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों की भूमिका देवदूत की तरह रही। इस दौरान सीए डे का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाज सेवियों का सम्मान किया गया।

क्लब की टीम के सचिव राहुल देव शर्मा ने कहा कि हमारे समाज में चिकित्सकों का दर्जा धरती के भगवान का है, जो कोरोना काल में लोगों की जान बचाने में जुटे रहे। एडीएचआर संगठन के राष्टीय महासचिव समाजसेवी प्रवीण वाष्र्णेय, डा. मनोज शर्मा, डा. अनिल गुप्ता, डा. राजेश गौतम, डा. दीपिका शर्मा, डा. आरबी दुबे, डा. पूजा साहनी, डा. सुनील दीक्षित, डा. केएम शर्मा का सम्मान किया गया।

वहीं सीए गिरधर गोपाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनीष टालीवाल के अलावा प्रमुख समाज सेवी आशीष शर्मा चेयरमैन, धीरेंद्र पाठक व आयोग दीपक को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, सचिव राहुल देव शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास अरोड़ा, मुकुल दीक्षित, कुशाग्र जोशी, मनोज अग्रवाल, उपवेश कौशिक, कमलकांत दोबारावाल रोटेरियन उपस्थित रहे। सादाबाद में डिफा फाउंडेशन की ओर से केजीएन आरोग्य चिकित्सालय पर केक काटकर डाक्टर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम में डा. नूर मोहम्मद के अलावा डा. जाहिद अली, डा. अतीक सलमानी, डा. विनय दीक्षित, डा. राजेश उपाध्याय, डा. कफील बेग, शैलेंद्र नगाइच एडवोकेट, शौकत अली, राम सेवक अग्रवाल, दिवाकर शर्मा एडवोकेट, विनय जैसवाल, साजिद अली मौजूद थे। हवन के साथ किया रोटरी क्लब के नए सत्र का शुभारंभ

संसू, सासनी : रोटरी क्लब की स्थानीय शाखा द्वारा गुरुवार को नए सत्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर राधा कृष्ण मंदिर में कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए यज्ञ में आहुतियां दी गईं। नव निर्वाचित अध्यक्ष निर्देश चंद्र वाष्र्णेय, सचिव यश लुहाड़िया का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में डाक्टर्स डे क्लब के सदस्यों द्वारा मनाया गया, जिसमें कस्बे के डा. विजय वाष्र्णेय, डा. जितेंद्र सोलंकी, डा. अजय गुप्ता, डा. संजीव वाष्र्णेय, डा. सुरेश उपाध्याय, डा. साकेत गुप्ता, सीए विवेक वाष्र्णेय को संस्था के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र, तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब ट्रेनर विपुल लुहाड़िया, विमल वाष्र्णेय, साकेत गुप्ता, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, राजीव सिघल, दीपेश शर्मा, दिलीप अग्रवाल, उत्तम वाष्र्णेय, सुरेंद्र वाष्र्णेय, राजू वाष्र्णेय, अजय जैन, अंबुज जैन, राजकुमार अग्रवाल रोटेरियन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी