1500 मीटर की रेस में सबसे तेज दौड़े दीपेश

सिकंदराराऊ के नगर पालिका क्रीड़ा स्थल पर हुई प्रतियोगिता युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग ने कराया आयोजन।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:19 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:19 AM (IST)
1500 मीटर की रेस में सबसे तेज दौड़े दीपेश
1500 मीटर की रेस में सबसे तेज दौड़े दीपेश

संवाद सहयोगी, हाथरस : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से विकासखंड सिकंदराराऊ की खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता नगर पालिका के खेल मैदान पर हुई। इसमें ब्लॉक के सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

शुभारंभ एमआइ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शकील अहमद ने किया। एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबाल की प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिताओं का संचालन बीईओ दीपेंद्र सिंह की देखरेख में हुआ। मुख्य निर्णायक जिला व्यायाम शिक्षक बलवीर सिंह थे। इनके साथ जहांगीर हाशमी, नवनीत कुमार, विनोद कुमार, गौरव राना, धीरेन्द्र पाल सिंह, मुलायम सिंह, होमेश्वर शर्मा, जयप्रकाश, राकेश कुमार, दीपक, देवेन्द्र भी उपस्थित रहे।

ये रहे परिणाम : 100 मीटर दौड़ में अभिषेक प्रथम, धीरेन्द्र द्वितीय व सुरजीत तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में सुरजीत प्रथम, आकाश द्वितीय व अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में विकास प्रथम, सौरभ द्वितीय व ओमवीर तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में आकाश प्रथम, प्रदीप द्वितीय व मोहित तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में दीपेश प्रथम, दुष्यंत द्वितीय और पवन तृतीय रहे। गोला फेंक में अर्जित प्रथम, विकास द्वितीय और सौरव तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में जितेंद्र प्रथम, धीरेंद्र द्वितीय रहे। वालीबाल में जलालपुर की टीम विजयी रही। अगसौली की टीम दूसरे स्थान पर रही। कबड्डी में एमआइ इंटर कालेज प्रथम व हीरापुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। सासनी में भी हुईं प्रतियोगिताएं

सासनी में केएल जैन इंटर कालेज के मैदान पर 100 मीटर दौड़ में निखिल प्रथम, सुनील द्वितीय और साहिल तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर में सुनील प्रथम, साहिल द्वितीय और दुर्गा प्रसाद तीसरे स्थान पर रहा। 400 मीटर में पवन प्रथम, मनोज द्वितीय और दुर्गा प्रसाद तीसरे स्थान पर रहा। 1500 मीटर में दानिश प्रथम, हिमांशु द्वितीय व सैफ तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक में अनुज प्रथम, मंजीत द्वितीय व अमन तीसरे स्थान पर रहे। चक्का फेंक में अनुज प्रथम, विशाल द्वितीय रहे।

chat bot
आपका साथी