डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का डीआइजी ने किया शुभारंभ

डीआरबी कालेज के मैदान पर दिन-रात्रि के टी-ट्वेंटी एचपीएल थ्री टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार शाम को अलीगढ़ परिक्षेत्र के डीआइजी दीपक कुमार ने किया। टूर्नामेंट के प्रथम दिन टीम ने जीत हासिल की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 03:27 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:27 AM (IST)
डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का डीआइजी ने किया शुभारंभ
डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का डीआइजी ने किया शुभारंभ

संवाद सहयोगी, हाथरस : डीआरबी कालेज के मैदान पर दिन-रात्रि के टी-ट्वेंटी एचपीएल थ्री टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार शाम को अलीगढ़ परिक्षेत्र के डीआइजी दीपक कुमार ने किया। टूर्नामेंट के प्रथम दिन टीम ने जीत हासिल की।

एचपीएल थ्री संस्करण की तैयारी पिछले कई दिन से डीआरबी के मैदान पर चल रही थी। शुक्रवार को आखिरकार खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया। शाम को डीआइजी ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। शुभारंभ के मौके पर एसपी विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान आयोजक राहुल तिवारी, प्रवीन उपाध्याय, गौरव पचौरी, मनोज शर्मा, मुकुल दीक्षित, सुमित शर्मा, आयोग दीपक, रघुकुल दुबे, गोपाल पौनिया, मीडिया प्रभारी निशान्त उपाध्याय मौजूद रहे। वहीं ग्राउंड में विशेष सहयोग अभिषेक चौधरी, यीशु चौहान, विशाल जोशी, अरुण, विशाल वर्मा, सूरज, अनुज, अंशुल, आर्यन गौरव, रोहित पोनिया मनीष गौतम का रहा। स्कूल के टूर्नामेंट में हुनर दिखाएंगी नन्हीं प्रतिभाए

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना संक्रमण के समय स्कूली खेल प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पाया। खेल गतिविधियों को गति देने के लिए अब सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के द्वारा क्रिकेट प्रीमियम लीग का आयोजन कराया जा रहा है। 27 अक्टूबर से प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्टेडियम पर होगा जिसमें सीबीएसई स्कूलों की आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी।

इंटर स्कूल प्रीमियम लीग में आठ टीमें एसएसडी पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, क्रैम्ब्रिज स्कूल, राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर इंटर कालेज, सीमेक्स इंटरनेशल स्कूल, ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल, बलवंत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल और आरपीएम इंटर कालेज की टीमें प्रतिभाग करेंगी। एसएसडी के कोच आस मोहम्मद ने बताया कि नाक आउट प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ दो टीमों के मध्य तीन नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विजेता व उपविजेजा टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता रामनाथ सेकसरिया एजूकेशन सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित कराई जा रही है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रबंधक दिनेश कुमार सेकसरिया, प्रधानाचार्य डा. विनोद चंद्र शर्मा, उप प्रधानाचार्य कमलेश कुमार, मनोज नगाइच जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी