दनादन चोरियां, बेपरवाह पुलिस

चोर चार कदम आगे -लगातार हो रहीं चोरी की घटनाएं, एक भी नहीं खुली -मथुरा रोड की चोरी में सीसीटीवी में कैद हुए चोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 01:04 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 01:04 AM (IST)
दनादन चोरियां, बेपरवाह पुलिस
दनादन चोरियां, बेपरवाह पुलिस

संवाद सहयोगी, हाथरस : चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस गंभीर नहीं लग रही है। सासनी की केनरा बैंक में चोरी के बाद सादाबाद में एक ही रात में चार स्थानों पर चोरी हुई। सासनी में अधिवक्ता के घर में भी चोरी हुई। इनमें से किसी भी घटना में पुलिस गंभीर नहीं दिखी। इंटेलीजेंस व सर्विलांस टीम हतीसा बाईपास पर हुई हत्या व लूट पर काम कर रही है। घटना को 21 दिन हो चुके हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं है।

वसुंधरा एन्कलेव के विकास शर्मा के वा¨शग सेंटर पर 30 अगस्त की रात चोरी हुई थी। विकास का आरोप है कि चोरी को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया, जबकि सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना कैद है। सिफारिश के बाद रिपोर्ट दर्ज हो सकी थी। मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है, जबकि फुटेज मे युवकों के चेहरे साफ दिख रहे हैं। विकास अब उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। यह इकलौता ऐसा प्रकरण नहीं, जिसकी पुलिस ने अनदेखी की हो। किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, नेता या अधिकारी के यहां चोरी हुई तो ठीक, वरना अधिकतर मामलों में आगे चलकर एफआर लगा दी जाती है। पिछले तीन साल में चोरी के दर्जनों मामले सामने आए, जिनका पर्दाफाश नहीं हो सका। यही वजह है कि कूमल व नकबजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

chat bot
आपका साथी