अग्रसेन मेले में रही डांडिया की धूम

प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा. रंगोली और दीपदान ने आयोजन को बनाया और भव्य।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 04:24 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 04:24 AM (IST)
अग्रसेन मेले में रही डांडिया की धूम
अग्रसेन मेले में रही डांडिया की धूम

जासं, हाथरस : श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा के उपरांत दो दिवसीय अग्रसेन मेला का समापन हो गया।

सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल आगरा रोड पर मेले के दूसरे दिन स्कूल की 47 छात्र-छात्राओं ने मनमोहक डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के आगे रंगोली बनाकर व दीपदान कर कार्यक्रम को और भी ज्यादा आकर्षक बनाया गया।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि दिनेश चंद सेकसरिया व विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर प्रत्याशी अलीगढ़ राजीव अग्रवाल, दिलीप कुमार पोद्दार एडवोकेट, दिनेशचंद अग्रवाल सीमेंट वाले व मनीष अग्रवाल डीपीएम नगर पालिका हाथरस को सम्मानित किया गया। विशिष्ट सम्मानों में सर्वोच्च सम्मान राम बिहारी अग्रवाल रंग वालों को अग्रश्री से अलंकृत किया गया। मनोज अग्रवाल राया वालों को अग्रकुल गौरव से, श्री गिरिराज किशोर अग्रवाल को अग्रकुल भूषण, विशाल अग्रवाल को अग्र उद्योगपति, डा. दिव्या अग्रवाल को अग्र चिकित्सक, डाली अग्रवाल अग्रशिक्षिका तथा मनोज कुमार अग्रवाल एडवोकेट को अग्रअधिवक्ता तथा कृष्ण गोपाल अग्रवाल को विशिष्ट कार्यकर्ता के रूप में सम्मान किया गया।

दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में सामान्य ज्ञान जूनियर में प्रथम मोहनी अग्रवाल पुत्री संजीव अग्रवाल, द्वितीय अंशिका अग्रवाल पुत्री विजय कुमार अग्रवाल, तृतीय परी अग्रवाल पुत्री संतोष अग्रवाल, सामान्य ज्ञान सीनियर वर्ग में प्रथम इश्का बंसल पुत्री धर्मेद्र बंसल, द्वितीय पार्थ गोयल पुत्र निहार गोयल, तृतीय गौरांग अग्रवाल पुत्र मनोज अग्रवाल, मेहंदी प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम शगुन अग्रवाल पुत्री श्री कपिल अग्रवाल, द्वितीय पायल अग्रवाल पुत्री योगेंद्र अग्रवाल, तृतीय सोनाक्षी अग्रवाल पुत्री संतोष अग्रवाल को मिला। मेहंदी सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम काजल अग्रवाल पुत्री हरी बाबू, द्वितीय निकिता अग्रवाल पुत्री संजय अग्रवाल, तृतीय उपासना अग्रवाल पुत्री शुभम अग्रवाल को मिला। बाल कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम सानवी अग्रवाल पुत्र अंकुर अग्रवाल, द्वितीय शिवांश अग्रवाल पुत्री अर्पित अग्रवाल, तृतीय में जाग्रब गर्ग पुत्र तुषार अग्रवाल को मिला। सिगिग स्टार प्रतियोगिता में प्रथम हर्ष अग्रवाल, द्वितीय मंजरी गर्ग पुत्री केशव किशोर अग्रवाल, तृतीय तानिया अग्रवाल पुत्री अशोक कुमार अग्रवाल को मिला।

डांस किड्स प्रतियोगिता में प्रथम प्रशांत अग्रवाल पुत्र अनुपम सिघल, द्वितीय आहिस्ता गोयल पुत्री अमित गोयल, तृतीय लक्ष्य अग्रवाल पुत्र मयंक अग्रवाल को मिला। डांस जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम तानिया अग्रवाल पुत्री मनोज अग्रवाल, द्वितीय नवनीत अग्रवाल पुत्र श्याम मोहन अग्रवाल, तृतीय स्नेहा अग्रवाल पुत्री संजय अग्रवाल को मिला। रंगोली सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम काजल अग्रवाल पुत्री हरिबाबू अग्रवाल, द्वितीय अंकिता अग्रवाल पत्नी पंकज अग्रवाल, तृतीय कविता अग्रवाल पत्नी वरुण अग्रवाल को मिला। रंगोली जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम पायल अग्रवाल पुत्री योगेंद्र अग्रवाल, द्वितीय योगिता अग्रवाल पुत्री पवन अग्रवाल, तृतीय गुन अग्रवाल पुत्री जितेंद्र बंसल को मिला। म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम अनुराधा अग्रवाल पत्नी पवन कुमार अग्रवाल, द्वितीय वंशिका सिगल पुत्री दिनेश सिघल, तृतीय कल्पना मित्तल पत्नी संदीप मित्तल को मिला।

chat bot
आपका साथी