ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन को उमड़ी भीड़

सातों ब्लाकों पर 3400 नामांकन दाखिल शाम से नामांकन पत्रों की जांच में जुटीं टीमें नाम वापसी आज।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 01:06 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 01:06 AM (IST)
ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन को उमड़ी भीड़
ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन को उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता, हाथरस : जनपद के सातों खंड विकास कार्यालयों पर रविवार को 2672 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन पत्र भरे गए। हाथरस समेत ब्लाक सादाबाद, सिकंदराराऊ, सासनी, हसायन, मुरसान व सहपऊ में सुबह से ही नामांकन को भीड़ लगी रही। हाथरस ब्लाक पर 377 वार्ड में से 361 निर्विरोध चुने गए। बाकी 16 वार्डो के लिए 33 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जनपद में 5781 पद हैं और 2672 पद खाली हैं जहां 12 जून को उपचुनाव होना है। शाम से ही नामांकन पत्रों की जांच में टीमें जुटी थीं। सोमवार को नामांकन वापसी का दिन है। पूरे जनपद में करीब 3400 नामांकन दाखिल किए गए। 16 वार्ड के लिए 33 नामांकन

हसायन विकास खंड कार्यालय पर दस न्याय पंचायतों के लिए दस बूथ बनाए गए जिनमें न्याय पंचायत के अनुसार नामांकन पत्र जमा किए गए। एआरओ उदय प्रताप सिंह सभी नामांकन पत्र जमा होने वाले बूथों पर जांच करते रहे। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 460 नामांकन पत्र जमा किए गए। कोतवाल अवधेश कुमार ने आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी तैनात कर रखे थे। सहपऊ में 422 परचे दाखिल

सहपऊ : रविवार को छह न्याय पंचायत गुतहरा, बुढ़ाइच, उधैना, आरती, सलेमपुर व मढ़ापिथू के काउंटर पर 422 प्रत्याशियों ने सदस्य पद के लिए नामांकन किया। दोपहर तीन बजे से नामांकन पत्रों की जांच की गई। सोमवार को नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न आवंटन होगा। सिकंदराराऊ व सासनी

में भी भरे गए नामांकन

सिकंदराराऊ ब्लाक परिसर में 40 ग्राम पंचायतों में 253 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन कराया गया। सासनी ब्लाक में 74 ग्राम पंचायतों में 654 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन पत्र जमा किए गए।

chat bot
आपका साथी