नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

सिकंदराराऊ पुलिस ने गांव राजपुर में मारा छापा तो घर में ही बन रही थी नकली देसी शराब पड़ोसी जिलों में भी होती थी सप्लाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 03:09 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 03:09 AM (IST)
नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र, हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने गांव राजपुर में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां घर के भीतर रैक्टिफाइड स्पिरिट व कैरेमल का प्रयोग करते हुए नकली शराब बनाई जाती थी। फर्जी रैपर, क्यूआर कोड लगाकर पैकिग करके उसको बेच देते थे। पुलिस ने महिला समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सरगना समेत तीन लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 1220 क्वार्टर भरे हुए, 1300 खाली क्वार्टर, बड़ी मात्रा में अवैध शराब, उपकरण, एक ट्रैक्टर ट्राली बरामद की।

कोतवाली पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत की गई कार्रवाई के संबंध में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव राजपुर निवासी सोनू यादव अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लॉकडाउन में नकली देसी शराब बनाता है। इसे क्वार्टरों में पैक कर जगह-जगह सप्लाई कर रहा है। इस पर पुलिस ने गांव में छापा मारा तो सोनू के मकान में कुछ लोग अवैध शराब बनाने तथा पैकिग करने के काम में लगे हुए थे। पुलिस ने दो व्यक्तियों एवं एक महिला को पकड़ लिया जबकि तीन लोग भाग गए। पकड़े गए व्यक्तियों में विष्णु तथा अनिरुद्ध निवासीगण गढि़या इकबालपुर थाना सिकंदराराऊ और निधि पत्नी सोनू यादव निवासी गांव राजपुर थाना सिकंदराराऊ शामिल हैं। सोनू, शैलू, विशेष निवासीगण राजपुर थाना सिकंदराराऊ भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस को पूछताछ के दौरान यह भी बताया गया कि सोनू इस काम का मुखिया है और उसके साथ मिलकर सभी लोग स्प्रिट और कैरेमल मिलाकर नकली शराब बनाते थे। सोनू अपनी कार से इसे जगह-जगह सप्लाई करता था। बरामदगी की सूचना पर आबकारी निरीक्षक सिकंदराराऊ श्रीराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नियमानुसार कार्रवाई की। प्रेसवार्ता में सीओ सुरेंद्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार भी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नकली शराब तैयार करके उसकी पैकिग करने के बाद हाथरस जनपद के अलावा एटा, कासगंज में भी सप्लाई करते थे। अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। बरामद सामान :

पुलिस ने मौके से 1220 क्वार्टर भरे हुए नकली शराब कुल 220 लीटर तथा 1300 खाली क्वार्टर, 100 लीटर रैक्टीफाइड स्प्रिट, ड्रम में रखी 50 लीटर बनी हुई अवैध शराब, पांच लीटर कैरेमल कलर, एक बंडल नकली क्यूआर कोड, 910 ढक्कन और ढक्कन सील लगाने वाली पैकिग मशीन, एक ट्रैक्टर आयसर मय ट्रॉली, सिलेंडर ,चूल्हा, नपना आदि शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। टीम में ये रहे मौजूद

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश चंद्र, उपनिरीक्षक सोबरन सिंह, उपनिरीक्षक यतेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल अरविद, कांस्टेबल प्रशांत पवार, कांस्टेबल प्रशांत नरेश चौधरी, कांस्टेबल पिटू कुमार, महिला कांस्टेबल सोनम व पूजा यादव शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी