कोरोना वारियर्स की टीम ने जीत ली एनएसएस प्रीमियर लीग की ट्राफी

विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित आयोजकों ने बढ़ाया उत्साह।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 01:26 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 01:26 AM (IST)
कोरोना वारियर्स की टीम ने जीत ली  एनएसएस प्रीमियर लीग की ट्राफी
कोरोना वारियर्स की टीम ने जीत ली एनएसएस प्रीमियर लीग की ट्राफी

संवाद सहयोगी, हाथरस : नि:स्वार्थ सेवा संस्थान ने रविवार को एनएसएस प्रीमियर लीग का आयोजन डीपीएस हाथरस के मैदान पर किया। फाइनल मुकाबला कोरोना वारियर्स टीम ने जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया।

मुख्य अतिथि सदर विधायक हरीशंकर माहौर, शरद माहेश्वरी, हरीश सेंगर रहे। मैच की शुरुआत संस्था के संस्थापक सदस्य विष्णु कुमार अग्रवाल ने पहली गेंद खेलकर की। टूर्नामेंट में 14-14 ओवर के तीन मैच खेले गए। प्रथम मैच एनएसएस वारियर्स एवं रोटी बैंक वारियर्स के बीच खेला गया। रोटी बैंक वारियर्स जीतकर फाइनल में पहुंची। उसके बाद दूसरा मैच कोरोना वारियर्स एवं रक्तदाता वारियर्स के बीच खेला गया, जिसमें कोरोना वारियर्स ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। अंतिम मैच रोटी बैंक वारियर्स एवं कोरोना वारियर्स के बीच खेला गया। कोरोना वारियर्स ने फाइनल में विजय का परचम लहराया। कप्तान सुभाष उपाध्याय ने अपनी पूरी टीम की सराहना की और कहा कि निश्चित ही यह टीम की सामूहिक जीत है। सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मैन आफ द मैच रहे सुमित चौधरी, आकाश वाष्र्णेय, आशीष शर्मा। मैन ऑफ द सीरीज रहे आकाश वाष्र्णेय जिनको सम्मानित किया गया। क्रिकेट मैच में सभी एनएसएस वारियर्स के खिलाड़ियों ने अपने उल्टे हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्यकारिणी सदस्य टिकू सिंह राणा के पिता (जिनका हाल ही में निधन हो गया था) को श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गौड़ (प्रवक्ता), टिकू सिंह राणा (सदस्य), सीए प्रतीक अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), नितिन अग्रवाल (मीडिया प्रभारी), सुनील अग्रवाल (अध्यक्ष), नीरज गोयल (सचिव), संस्था मंत्री चंद्रप्रकाश अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, सदस्य ध्रुव कोठीवाल, वरिष्ठ सदस्य मदन मोहन गौड़ और रितिक बंसल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी