देहात तक दिखा कोरोना क‌र्फ्यू का असर, सड़कें वीरान

गली मुहल्लों में भी बंद रहीं दुकानें घरों में बंद रहे लोग पालिका व पंचायत ने क्षेत्रों में किया सैनिटाइज का कार्य।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 04:10 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 04:10 AM (IST)
देहात तक दिखा कोरोना क‌र्फ्यू का असर, सड़कें वीरान
देहात तक दिखा कोरोना क‌र्फ्यू का असर, सड़कें वीरान

जागरण टीम, हाथरस : कोरोना महामारी के भयावह होने पर संक्रमण रोकने के लिए वीकेंड पर 35 घंटे का कोरोना क‌र्फ्यू कस्बों में भी कारगर रहा। शनिवार रात आठ बजे से लागू क‌र्फ्यू के चलते शहरी क्षेत्र ही नहीं देहात के बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। नगर पालिका व नगर पंचायतों ने संक्रमण रोकने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया और सैनिटाइजर का छिड़काव किया।

कोरोना क‌र्फ्यू लगते ही हाथरस शहर में फायर विभाग के सीएफओ व नगर पालिकाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि यह कार्य लगातार चलेगा।

सिकंदराराऊ में सन्नाटा :

सिकंदराराऊ में रविवार को कोरोना क‌र्फ्यू का पालन कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा पुलिस वालों के साथ लगातार नगर में भ्रमण करते रहे। कोरोना क‌र्फ्यू के चलते नगर के सभी बाजार एवं सब्जी मंडी पूरी तरह से बंद रहे। कोरोना क‌र्फ्यू के चलते लोग अपने घरों में कैद रहे। नगर में अग्निशमन विभाग एवं नगर पालिका परिषद ने सैनिटाइजेशन व फॉगिग का कार्य किया। कोरोना क‌र्फ्यू में केवल दवा की दुकानें खुलीं। मास्क न पहनने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई की गई। सन्नाटे के साये में सादाबाद

सादाबाद में कोरोना क‌र्फ्यू के चलते बाजारों में रविवार को खामोशी रही। प्रमुख बाजारों से लेकर हाईवे तक सन्नाटा पसरा हुआ था। कस्बे के जवाहर बाजार, सब्जी मंडी, डाकखाना मार्ग, चौक बाजार, निरंजन बाजार, विनोबा नगर, राया मार्ग, मथुरा मार्ग, बाइपास मार्ग के साथ प्रमुख गलियों में खुलने वाली प्रमुख दुकानें भी पूरी तरह बंद रहीं। देहात के प्रमुख बाजार कुरसंडा, बिसावर, मई, कजरौठी, ऊंचागांव व नौगांव मैं भी क‌र्फ्यू के चलते दुकानें बंद रहीं। गली मोहल्लों में खुलने वाली दुकानों के शटर उठे, लेकिन पुलिस की टीम को देखकर शटर बंद होते गए। पुलिस ने उल्लंघन करने वालों के चालान काटे। नगर पंचायत ने बाजारों में सैनिटाइजेशन कराया। जरूरी चीजों को तरस गए लोग

सासनी में कोरोना महामारी की दहशत दोबारा दिलो में दहशत फैलाने लगी है। इसी का असर है कि 35 घंटे का क‌र्फ्यू पूरी तरह सफल रहा। रविवार की सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। बाजार पूरी तरह बंद रहे। पुलिस प्रशासन बाजार में गस्त करता रहा। बाजार की सड़कों पर कोई दिख नहीं रहा था। जो लोग जरूरी चीजों के लिए बाहर निकले भी निराश हुए। दुकान खोलने की हिमाकत करने वालों से पुलिस ने हड़काते हुए उनसे जुर्माना वसूला। कस्बा के बाजार में नगर पंचायत प्रशासन ने सैनिटाइजेशन कराया। इनसेट--

दवा की दुकानों पर

भी नहीं थे ग्राहक

संसू, सहपऊ : 35 घंटे के क‌र्फ्यू के चलते कस्बा एवं मानिकपुर पर शनिवार रात आठ बजे से पहले ही दुकानें बंद होने लगी थीं। आठ बजते-बजते पूरा बाजार बंद हो गया। सभी घरों में कैद हो गए। पुलिस पूरे क्षेत्र में मार्च करती रही। इस दौरान बिना मास्क पहने मिलने पर पुलिस ने उनसे हजार रुपये जुर्माना वसूला। कोरोना क‌र्फ्यू को हुआ

पालन, नहीं खुले बाजार

संसू, मुरसान : कोरोना क‌र्फ्यू को लेकर रविवार को यहां के बाजार बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा था। पुलिस की गश्त जारी थी। नगर पंचायत के साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ नगर पंचायत क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कार्य किया।

chat bot
आपका साथी