महिला का शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद

सहपऊ कस्बे में एक महिला की मौत के बाद उसका शव दफनाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:58 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:58 AM (IST)
महिला का शव दफनाने  को लेकर हुआ विवाद
महिला का शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद

संसू, हाथरस : सहपऊ कस्बे में एक महिला की मौत के बाद उसका शव दफनाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया। वहां पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

मोहल्ला कोरियाना निवासी नूर मोहम्मद की 28 वर्षीय पुत्री रुखसाना की मंगलवार की रात ग्यारह बजे मौत हो गई। रुखसाना के पति शमशेर खां निवासी गोसना थाना जमुनापार जिला मथुरा ने बताया कि तीन दिन पहले पत्नी के साथ सहपऊ आए थे। रुखसाना की तबीयत कुछ खराब थी। यहां मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह कब्रिस्तान में उसके स्वजन की कब्रों के पास ही उसे दफनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे, तभी कस्बे के आसिफ अली ने उनको रोक दिया और कहने लगे कि यह उनका कब्रिस्तान है। इसी बात को लेकर दोनों के मध्य नोकझोंक होने लगी। बात न बनने पर उन्होंने पुलिस को फोन किया लेकिन वह नहीं आई। आखिर जब एसडीएम सादाबाद को फोन कर जानकारी दी तब पुलिस आई। मृतका के स्वजन का आरोप है कि पुलिस ने उनको ही धमकाया और शव को दफनवा दिया। कोतवाल सत्य प्रकाश का कहना है कि शव उसी कब्रिस्तान में द़फनवा दिया है, जिसमें वे दफनाने को लेकर आए थे। महिला के स्वजन को अब कोई शिकायत नहीं है। जैतई तिराहे की दो दुकानों

के ताले तोड़कर की चोरी

संसू, सादाबाद : आगरा चुंगी स्थित जैतई तिराहे की दो दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान चोरी कर लिया गया। जैतई रोड निवासी श्योरती लाल ने तहरीर में बताया है कि खोखे में चाय बीड़ी सिगरेट पान मसाला बेचते हैं। 19 अप्रैल की रात दुकान तोड़कर गल्ले से करीब पांच हजार रुपये तथा सामान चोरी कर लिया गया। मंगलवार की रात दुकान की किवाड़ों को तोड़कर 25 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। बगल की दुकान के भी ताले तोड़े लेकिन दुकान में कोई भी सामान नहीं था। कस्बा इंचार्ज योगेंद्र सिंह पड़ताल करने पहुंचे।

chat bot
आपका साथी